ETV Bharat / state

विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, बात नहीं मानने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी - bihar farmers

किसानों का सीधा आरोप है कि राशि तय हुई. काम भी शुरू हुआ. लेकिन, संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. परेशान होकर किसान अब सड़क पर उतर आए हैं.

प्रदर्शन करते किसान
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 9:12 PM IST

जमुई: जिले के किसानों ने शनिवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि बारिश का मौसम आ गया. लेकिन, खुदाई का काम पूरा नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि संवेदक काम में लापरवाही बरत रहा है. कई बार इसकी शिकायत जिलाधिकारी को की. लेकिन, कोई संज्ञान नहीं लिया गया. मामला केनाल उलाईवियर रतनपूर के पास नहर खुदाई का है.

आक्रोशित किसानों का बयान

जानकारी नहीं मिलने से नाराज हैं किसान
मालूम हो कि इस खुदाई से पंचायत रतनपुर, कुंधुर, हरनारायणपुर और कटौना पंचायत के लगभग 25,000 किसानों को फायदा मिलेगा. किसानों का सीधा आरोप है कि राशि तय हुई. काम भी शुरू हुआ. लेकिन, संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. परेशान होकर किसान अब सड़क पर उतर आए हैं. बात ना मानने पर उन्होंने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

विभाग ने सारे आरोपों को झूठ बताया
प्रदर्शन करने वाले किसानों ने बताया कि संवेदक खानापूर्ति कर रहे हैं. कच्ची मिट्टी का काम है और अब बरसात का मौसम आने वाला है. बारिश होते ही काम रोक दिया जाएगा. जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाऐगा. किसानों का यह भी कहना है कि प्राकलन राशि की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई है. संवेदक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता से संपर्क करने पर वह बात करने को राजी नहीं होते हैं. वहीं, जब इस बाबत कार्यपालक अभियंता से सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि खुदाई का काम ठीक से चल रहा है. कहीं कोई समस्या नहीं है.

जमुई: जिले के किसानों ने शनिवार को नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि बारिश का मौसम आ गया. लेकिन, खुदाई का काम पूरा नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि संवेदक काम में लापरवाही बरत रहा है. कई बार इसकी शिकायत जिलाधिकारी को की. लेकिन, कोई संज्ञान नहीं लिया गया. मामला केनाल उलाईवियर रतनपूर के पास नहर खुदाई का है.

आक्रोशित किसानों का बयान

जानकारी नहीं मिलने से नाराज हैं किसान
मालूम हो कि इस खुदाई से पंचायत रतनपुर, कुंधुर, हरनारायणपुर और कटौना पंचायत के लगभग 25,000 किसानों को फायदा मिलेगा. किसानों का सीधा आरोप है कि राशि तय हुई. काम भी शुरू हुआ. लेकिन, संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. परेशान होकर किसान अब सड़क पर उतर आए हैं. बात ना मानने पर उन्होंने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

विभाग ने सारे आरोपों को झूठ बताया
प्रदर्शन करने वाले किसानों ने बताया कि संवेदक खानापूर्ति कर रहे हैं. कच्ची मिट्टी का काम है और अब बरसात का मौसम आने वाला है. बारिश होते ही काम रोक दिया जाएगा. जिससे किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाऐगा. किसानों का यह भी कहना है कि प्राकलन राशि की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई है. संवेदक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता से संपर्क करने पर वह बात करने को राजी नहीं होते हैं. वहीं, जब इस बाबत कार्यपालक अभियंता से सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि खुदाई का काम ठीक से चल रहा है. कहीं कोई समस्या नहीं है.

Intro:जमुई " किसान कर रहे केनाल पर प्रदर्शन " संवेदक पर अनियमितता का आरोप विभाग का रवैया उदासीन जिलाधिकारी से भी कर चुके है शिकायत बारिश शुरू होने वाली है लेकिन समय सीमा के अंदर नहर खुदाई का काम पूरा नहीं ह़ो पाने के कारण किसान आक्रोशित


Body:जमुई " किसान का केनाल पर प्रदर्शन " नहर खुदाई में लूटखसोट अनियमितता का आरोप लगा रहे संवेदक पर शिकायत के बाद भी विभाग का रवैया उदासीन जिलाधिकारी से भी शिकायत कर चुके है किसान जल्द नहर का काम ठीक ढंग से करवाने की गुहार लगा चुके है

जमुई केनाल उलाईवियर रतनपूर के पास नहर खुदाई से चार पंचायत रतनपुर , कुंधुर , हरनारायणपुर एवं कटौना पंचायत के लगभग 25,000 किसानों को फायदा पहुंचना है किसानों का सीधा आरैप है की राशि तय हुई काम भी शुरू हुआ लेकिन संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है तय छ: माह के अंदर काम पूरा होना था वो भी नहीं हुआ राशि में भी लूटखसोट हुई विभाग का रवैया उदासीन शिकायत के बाद भी स्थल निरीक्षण के लिए कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं आए तब जाकर किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की समय पर उचित काम करवाने की गुहार लगाई

लेकिन अभी तक खानापूर्ति के सिवा कुछ नहीं हुआ कच्ची मिट्टी का काम है और अब बरसात का मौसम आने वाला है बारिश होते ही काम को रोक देना पड़ेगा किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाऐगा हर साल की तरह इस बार भी किसान फसल नहीं उपजा पाऐंगे किसान को भूखे पेट रहना पड़ेगा

सैंकड़ों किसानों ने आवेदन हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर समाहर्ता और जिलाधिकारी को आवेदन दिया है आवेदन के अनुसार ---------------------------------------------------------------------------
किसानों का कहना है उलाईवियर कैनाल का खुदाई का काम शुरू हुआ सभी किसानगण दाहिने केनाल के लाभार्थी है कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में संवेदक द्वारा कार्य करवाया जा रहा है कार्य में अनियमितता बरती जा रही है किसानों को प्राकलन राशि की भी जानकारी नहीं दी गई है संवेदक , कार्यपालक अभियंता , सहायक अभियंता से संपर्क करने पर किसानों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है किसानों से कोई बात करने के लिए तैयार नहीं संवेदक मनमाने ढंग से खानापूर्ति करते हुए काम करके निकल जाना चाह रहे है

उलाईवियर के 1-40 नं0 चैन तक बार - बार पानी चलने पर कैनाल टूट जाता है और नीचे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है दाहिने कैनाल से चार पंचायत का पटवन होता है

वाइट ------ किसान
वाइट----- कार्यपालक अभियंता


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " किसान कर रहे केनाल पर प्रदर्शन " संवेदक पर अनियमितता का आरोप विभाग का रवैया उदासीन जिलाधिकारी से भी कर चुके है शिकायत बारिश शुरू होने वाली है लेकिन समय सीमा के अंदर नहर खुदाई का काम पूरा नहीं ह़ो पाने के कारण किसान आक्रोशित
Last Updated : Jun 22, 2019, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.