ETV Bharat / state

सिंचाई की समस्या को लेकर 25 गांवों के किसान उतरे सड़कों पर, विभाग पर लापरवाही का आरोप - बिहार में किसानों की समस्या

जमुई में कई गांवों के किसान एक साथ आकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी का आरोप है कि डैम रहने के बाद भी नहर में पानी नहीं है. इसके लिए विभाग जिम्मेदार है.

हंगामा करते किसान
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 4:38 PM IST

जमुई: जिले में पानी की समस्या को लेकर 25 गांव के किसान सड़क पर उतर आए हैं. इनका आरोप है कि डैम रहने के बाद भी नहर में विभाग की अनियमितता के कारण बीते 35 वर्ष से किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है. जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि और सरकार से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है.

jamui
हंगामा करते किसानों का पोस्टर

हजारों की संख्या में आए किसानों ने जमुई-सिकंदरा मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के पास सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि सरकार और प्रशासन इनकी समस्याओं को लेकर उदासीन रवैया रखती है. इसलिए आज 25 गांव के किसान एक साथ सड़क पर आंदोलन करने के लिए विवश हैं.

'हम किसान कुछ नय जानी, हमरा चाही खेत में पानी'
जमुई में किसानों ने 'हम किसान कुछ नय जानी हमरा चाही खेत में पानी' का नारा लगाया. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 25 गांव के हजारों किसानों ने पानी की मांग को लेकर सड़क प्रदर्शन किया. इसके कारण घंटों तक हजारों वाहन जाम में फंसे रहे.

नारेबाजी करते आक्रोशित किसान

किसान कहते हैं कि जमुई में पिछले 35 वर्षों से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सबलविधा, भुल्लो, विछवे, जगदीशपुर, बाबुपूर, दूबेडीह, राजपुरा, जानसीडीह, कोड़ासी, बहादुरपुर, बहरम्बा, बसबुटटी, गुनहर, नीमा, हुसैनीगंज, जाजल, सरसा, मुबारकपुर सहित लगभग 25 गांव के खेतों में अपर किउल जलाशय रहने के बाबजूद पानी नहीं मिल रहा है.

'भुखमरी की कगार पर किसान'
किसानों का आरोप है कि नहर के काम के लिए करोड़ों रुपये की निकासी हुई. लेकिन, लूट-खसोट और विभागीय अनियमितता के कारण कुछ बदलाव नहीं हो सका. वर्षों से किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है. किसानों का परिवार भुखमरी की कगार पर है.

jamui
प्रदर्शन करती महिलाएं


जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के नजदीक महाजाम लगा. कई घंटों तक सड़क जाम रहने की खबर के बाद एसडीओ लखिन्द्र पासवान, सदर एसडीपीओ लाल बाबू यादव और जमुई पुलिस सिकंदरा जाम स्थल पर पहुं ची. एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया.

जमुई: जिले में पानी की समस्या को लेकर 25 गांव के किसान सड़क पर उतर आए हैं. इनका आरोप है कि डैम रहने के बाद भी नहर में विभाग की अनियमितता के कारण बीते 35 वर्ष से किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है. जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि और सरकार से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है.

jamui
हंगामा करते किसानों का पोस्टर

हजारों की संख्या में आए किसानों ने जमुई-सिकंदरा मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के पास सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि सरकार और प्रशासन इनकी समस्याओं को लेकर उदासीन रवैया रखती है. इसलिए आज 25 गांव के किसान एक साथ सड़क पर आंदोलन करने के लिए विवश हैं.

'हम किसान कुछ नय जानी, हमरा चाही खेत में पानी'
जमुई में किसानों ने 'हम किसान कुछ नय जानी हमरा चाही खेत में पानी' का नारा लगाया. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 25 गांव के हजारों किसानों ने पानी की मांग को लेकर सड़क प्रदर्शन किया. इसके कारण घंटों तक हजारों वाहन जाम में फंसे रहे.

नारेबाजी करते आक्रोशित किसान

किसान कहते हैं कि जमुई में पिछले 35 वर्षों से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सबलविधा, भुल्लो, विछवे, जगदीशपुर, बाबुपूर, दूबेडीह, राजपुरा, जानसीडीह, कोड़ासी, बहादुरपुर, बहरम्बा, बसबुटटी, गुनहर, नीमा, हुसैनीगंज, जाजल, सरसा, मुबारकपुर सहित लगभग 25 गांव के खेतों में अपर किउल जलाशय रहने के बाबजूद पानी नहीं मिल रहा है.

'भुखमरी की कगार पर किसान'
किसानों का आरोप है कि नहर के काम के लिए करोड़ों रुपये की निकासी हुई. लेकिन, लूट-खसोट और विभागीय अनियमितता के कारण कुछ बदलाव नहीं हो सका. वर्षों से किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है. किसानों का परिवार भुखमरी की कगार पर है.

jamui
प्रदर्शन करती महिलाएं


जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के नजदीक महाजाम लगा. कई घंटों तक सड़क जाम रहने की खबर के बाद एसडीओ लखिन्द्र पासवान, सदर एसडीपीओ लाल बाबू यादव और जमुई पुलिस सिकंदरा जाम स्थल पर पहुं ची. एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया.

Intro:जमुई पानी की समस्या को लेकर 25 गांव के किसान सड़क पर किसान का आरोप डैम रहने के बाद भी नहर में विभाग द्वारा अनियमितता के कारण बीते 30 --35 वर्ष से किसानों के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधि और सरकार से गुहार लगाते थक चुके है कोई सुनता ही नहीं मजबूरन आज 25 गांव के किसान सड़क पर आंदोलन करने के लिए विवश है
हजारों की संख्या में किसानों ने जमुई सिकंदरा मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के पास सड़क जाम कर दिया धंटों

किसानों का नारा " हम किसान कुछ नय जानी हमारा चाही खेत में पानी "


Body:जमुई " हम किसान कुछ नय जानी हमरा चाही खेत में पानी " किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 25 गांव के हजारों किसान ने पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे और धंटों कर दिया सड़क जाम हजारों वाहन जाम में फंसे रहे

जमुई पिछले 30 --35 वर्षो से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सबलविधा , भुल्लो , विछवे , जगदीशपुर , बाबुपूर , दूबेडीह , राजपुरा , जानसीडीह , कोड़ासी , बहादुरपुर , बहरम्बा ,बसबुटटी , गुनहर , नीमा , हुसैनीगंज , जाजल , सरसा , मुबारकपुर सहित लगभग 25 गांव के खेतों में अपर किउल जलाशय ( डैम ) रहने के बाबजूद पानी नहीं मिल रहा है

किसानों का आरोप है की नहर के काम के लिए करोड़ो रूपये की निकासी हुई लेकिन लूटखसोट और विभागीय अनियमितता के कारण पिछले 30 - 35 वर्षो से किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है किसान परिवार भुखमरी के कगार पर है जिला प्रशासन जन प्रतिनिधि और सरकार से गुहार लगाते थक चुके है मजबूरन आज किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा सड़क जाम कर पानी मांग रहे है

धंटों सड़क जाम के बाद जाम की खबर पर एसडीओ लखिन्द्र पासवान सदर एसडीपीओ लालबाबू यादव जमुई पुलिस सिकंदरा पुलिस जाम स्थल पर पहुंची एसडीओ लखिन्द्र पासवान किसानों को समाझा बुझाकर जाम तुड़वाने का कर रहे है प्रयास

जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के नजदीक लगा है महाजाम

वाइट ----- एसडीओ लखिन्द्र पासवान

वाइट ----- किसान

राजेश जमुई





Conclusion:जमुई पानी की समस्या को लेकर 25 गांव के किसान सड़क पर किसान का आरोप डैम रहने के बाद भी नहर में विभाग द्वारा अनियमितता के कारण बीते 30 --35 वर्ष से किसानों के खेत में नहीं पहुंच रहा पानी जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधि और सरकार से गुहार लगाते थक चुके है कोई सुनता ही नहीं मजबूरन आज 25 गांव के किसान सड़क पर आंदोलन करने के लिए विवश है
हजारों की संख्या में किसानों ने जमुई सिकंदरा मार्ग पर धधौर गांव के पास जखराज स्थान के पास सड़क जाम कर दिया धंटों

किसानों का नारा " हम किसान कुछ नय जानी हमारा चाही खेत में पानी "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.