ETV Bharat / state

किसानों ने कृषि विभाग के तकनीकी सहायक पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, निलंबित करने की मांग

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:48 PM IST

किसानों ने यह भी आरोप लगया है कि प्रबंधक काफी मनबढ़ किस्म का है और कुछ कहने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है.

jamui
jamui

जमुई: जिले के पोझा पंचायत के दर्जनों किसानों ने पंचायत के कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ऋतुराज पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में 6 दर्जन किसानों ने एक आवेदन जमुई डीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि मंत्री बिहार सरकार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

अवैध राशि की वसूली का आरोप
पदाधिकारियों को भेजे आवेदन में कहा गया है कि तकनीकी प्रबंधक ऋतुराज की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों से अवैध राशि की वसूली की जा रही है. किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में प्रत्येक किसानों से स्वीकृति के बदले प्रबंधक द्वारा 500 से 1000 तक रिश्वत लिया जा रहा है. वहीं, धान के बीज वितरण में भी 1 हजार प्रति किसान वसूल किया जा रहा है और किसानों को गुमराह करके बताया जा रहा है कि धान का बीज के लिए 1 हजार देना पड़ेगा तब आपके खाते में 3 हजार सब्सिडी डाला जाएगा.

तकनीकी प्रबंधक के निलबंन की मांग
इस संबंध में किसानों ने पूरे मामले की जांच कर शीघ्र दोषी ऋतुराज के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में प्रखंड तकनीकी सहायक ऋतुराज ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. मैंने किसी से कोई राशि नहीं ली है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि किसानों का आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में आरोपों की जांच कर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा.

पदाधिकारियों को दिए आवेदन में किसान राजीव कुमार, बुलबुल कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार चौधरी, गुड़िया देवी, लाल मरांडी, रूपेश कुमार यादव, बापी कुमार, राजीव कुमार चौधरी, पप्पू यादव, मुकेश कुमार यादव ब बलू कुमार राय, पंकज चौधरी, भरत कुमार साह, मुकेश कुमार यादव, सहित दर्जनों किसानों के नाम शामिल हैं.

जमुई: जिले के पोझा पंचायत के दर्जनों किसानों ने पंचायत के कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ऋतुराज पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में 6 दर्जन किसानों ने एक आवेदन जमुई डीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि मंत्री बिहार सरकार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

अवैध राशि की वसूली का आरोप
पदाधिकारियों को भेजे आवेदन में कहा गया है कि तकनीकी प्रबंधक ऋतुराज की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों से अवैध राशि की वसूली की जा रही है. किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में प्रत्येक किसानों से स्वीकृति के बदले प्रबंधक द्वारा 500 से 1000 तक रिश्वत लिया जा रहा है. वहीं, धान के बीज वितरण में भी 1 हजार प्रति किसान वसूल किया जा रहा है और किसानों को गुमराह करके बताया जा रहा है कि धान का बीज के लिए 1 हजार देना पड़ेगा तब आपके खाते में 3 हजार सब्सिडी डाला जाएगा.

तकनीकी प्रबंधक के निलबंन की मांग
इस संबंध में किसानों ने पूरे मामले की जांच कर शीघ्र दोषी ऋतुराज के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में प्रखंड तकनीकी सहायक ऋतुराज ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. मैंने किसी से कोई राशि नहीं ली है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि किसानों का आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में आरोपों की जांच कर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा.

पदाधिकारियों को दिए आवेदन में किसान राजीव कुमार, बुलबुल कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार चौधरी, गुड़िया देवी, लाल मरांडी, रूपेश कुमार यादव, बापी कुमार, राजीव कुमार चौधरी, पप्पू यादव, मुकेश कुमार यादव ब बलू कुमार राय, पंकज चौधरी, भरत कुमार साह, मुकेश कुमार यादव, सहित दर्जनों किसानों के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.