ETV Bharat / state

Jamui Crime News: नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, संयुक्त कार्रवाई में विस्फोटक और हथियार बरामद

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:00 AM IST

बिहार के जमुई में एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कई विस्फोटक सामानों को बरामद किया है. जमुई एसपी शौर्य सुमन और एसएसबी कमांडेंट को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धेश्वर जंगलों में बड़ी मात्रा में सामान छिपाया हुआ है. तब जाकर कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर....

जमुई में विस्फोटक बरामद
जमुई में विस्फोटक बरामद

जमुई: बिहार के जमुई में विस्फोटक बरामद (Explosives Found in Jamui) हुआ है. गिद्धेश्वर जंगल में कई विस्फोटक सामग्री होने की जानकारी जमुई एसपी शौर्य सुमन और एसएसबी कमांडेंट को मिली थी. तभी दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सली सामान , विस्फोटक, हथियार बरामद करते हुऐ नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकामयाब कर दिया.

ये भी पढ़ें- Jamui Crime News: जमुई से बिहार-झारखंड जोनल कमेटी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला हथियार

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: पुलिस अधीक्षक जमुई और एसएसबी कमांडेंट के अनुसार संयुक्त कार्रवाई की गई. वहीं पीबीपीजेएसएसी हार्डकोर माओवादी के कुछ सरगनाओं ने गरही थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में विस्फोटक आदि छिपाकर रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. तब जाकर बड़ी संख्या में विस्फोटक हथियार और गोली बरामद हुए.

आपत्तिजनक सामान जब्त: जंगल में सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को अलग अलग स्थानों पर आपत्तिजनक सामान दिखाई पड़े. पुलिस के अनुसार इन सामानों को सुरक्षाबलों के नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था. तभी पुलिस ने सारे सामानों को बरामद कर लिया.

कई विस्फोटकों की बरामदगी: जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने गरही थाना क्षेत्र के जनकपुरा,करवातरी,गिद्धेश्वर एवं गंभीरा के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. वहां से पुलिस ने कई विस्फोटक जिलेटिन स्टीक, एक पीस लंबे बैरल वाला देशी गन, 8 एमएम और 5.56 एमएम गोली, 12 बोर 315 एमएम के साथ कुल 13 पीस सीटीएन बॉल बरामद किए.


नापाक इरादे पर फेरा पानी: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक इरादे को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों के अभियान से नक्सलियों के गिद्धेश्वर जंगल वाले कई इलाके से पैर उखड़ गए. जबकि उनलोगों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी. तभी सूचना मिलते ही इरादों को नाकामयाब कर दिया गया.

जमुई: बिहार के जमुई में विस्फोटक बरामद (Explosives Found in Jamui) हुआ है. गिद्धेश्वर जंगल में कई विस्फोटक सामग्री होने की जानकारी जमुई एसपी शौर्य सुमन और एसएसबी कमांडेंट को मिली थी. तभी दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सली सामान , विस्फोटक, हथियार बरामद करते हुऐ नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकामयाब कर दिया.

ये भी पढ़ें- Jamui Crime News: जमुई से बिहार-झारखंड जोनल कमेटी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला हथियार

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: पुलिस अधीक्षक जमुई और एसएसबी कमांडेंट के अनुसार संयुक्त कार्रवाई की गई. वहीं पीबीपीजेएसएसी हार्डकोर माओवादी के कुछ सरगनाओं ने गरही थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में विस्फोटक आदि छिपाकर रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. तब जाकर बड़ी संख्या में विस्फोटक हथियार और गोली बरामद हुए.

आपत्तिजनक सामान जब्त: जंगल में सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को अलग अलग स्थानों पर आपत्तिजनक सामान दिखाई पड़े. पुलिस के अनुसार इन सामानों को सुरक्षाबलों के नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था. तभी पुलिस ने सारे सामानों को बरामद कर लिया.

कई विस्फोटकों की बरामदगी: जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने गरही थाना क्षेत्र के जनकपुरा,करवातरी,गिद्धेश्वर एवं गंभीरा के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. वहां से पुलिस ने कई विस्फोटक जिलेटिन स्टीक, एक पीस लंबे बैरल वाला देशी गन, 8 एमएम और 5.56 एमएम गोली, 12 बोर 315 एमएम के साथ कुल 13 पीस सीटीएन बॉल बरामद किए.


नापाक इरादे पर फेरा पानी: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक इरादे को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों के अभियान से नक्सलियों के गिद्धेश्वर जंगल वाले कई इलाके से पैर उखड़ गए. जबकि उनलोगों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी. तभी सूचना मिलते ही इरादों को नाकामयाब कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.