जमुई: बिहार के पर्यावरण मंत्री और भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष बस आरोप लगाना जानता है. उनकों मुद्दा नहीं मिल रहा है तो सिर्फ आरोप लगा रहे है, आरोप लगाने से नहीं होता उसे सिद्ध करना होता है. छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू बाबाधाम देवघर जाने के क्रम में जमुई परिसदन में कुछ समय के लिए रुके थे. यहीं पर इटीवी के रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं.
इसे भी पढ़ें: 'उमगा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित, रोपवे का होगा निर्माण'
बिहार में विपक्ष बेचैन है : नीरज कुमार
इटीवी से खास बात करते हुए बीजेपी नेता ने हाल ही में सदन में विपक्ष की ओर से किए गए हंगामें और सदन की कार्यवाही को बाधित करने के प्रयास को लेकर जमकर हमला बोला. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो लोग हैं, उन्हें लगता था कि हम सत्ता की कुर्सी पर चढ़ जाएंगे. लेकिन ऐसा पब्लिक ने होने नहीं दिया, इसकी बेचैनी ही उन्हें परेशान करती है. ऐसा समझ लीजिए की उनके जी से लार टपकता है कि सत्ता की चाबी उनके हाथ से चली, यही सोच के विपक्ष बेचैन है.
नीरज कुमार ने आगे विपक्ष को लेकर कहा कि वे बेचैन हैं इस लिए सदन को शांति से चलने नहीं देना चाहते हैं. बिना किसी बात के हल्ला हंगामा, वेल में चले आना, कुर्सी पटकना, अध्यक्ष जी पर कॉमेंट करना, ये सारा एक न्यूसेंस पैदा किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि वे बस दुनिया को बेचैन आत्मा का लक्षण दिखा रहे हैं.
तेजस्वी से नीरज ने पूछा - जेल में क्यों है आपके गॉड फादर?
तेजस्वी यादव के सवाल पर पर्यावरण मंत्री ने बोलते हुए कहा कि उनको कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. सिर्फ आरोप लगाने से थोड़े होता है. आरोप को सिद्ध भी करना होता है. लालू यादव का बिना नाम लेते हुए तेजस्वी पर हमला बोलते हुए नीरज ने कहा कि ये उनके गॉड फादर पर सिद्ध आरोप है, इसलिए वो जेल में बैठे हैं. उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया कि क्यों लालू यादव जेल में है? क्यों वैसी परिस्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि आरोप जब तक सिद्ध नहीं होता तक सही नहीं होता.
इसे भी पढ़ें: मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने ग्रहण किया पदभार, कहा- बेहतर पर्यावरण के लिए करेंगे काम
कोरोना को लेकर बोले नीरज कुमार
कोरोना को लेकर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना का टीकाकरण जरूरी है और सबको अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि कोरोना खत्म हो गया है, इसी कारण वो टीकाकरण को सीरियसली नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार गांव तक टीकारण पहुंच गया, तब तक अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश का टीका पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है. हमारा प्रयास है और लोगों को सुझाव है कि लोग टीका जरूर लें.
पूरी तरह अपराध खत्म नहीं हो सकता
बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि पूरी दुनिया कही भी पूरी तरीके से अपराध खत्म नहीं किया जा सकता. लेकिन अपराध होने के बाद कार्रवाई न हो वो गलत है. यहां अपराध को लेकर कार्रवाई होती है. पुलिस लगी हुई है, स्पीडी ट्रायल होता है, अपराधी पकड़े जाते हैं.