ETV Bharat / state

जमुई: उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, शराब से भरी इंडिगो कार जब्त

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 4:21 PM IST

जमुई उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने शराब से भरी इंडिगो कार को जप्त किया है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपया बताया जा रहा है.

बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम

जमुई: जिले के उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर पर कारवाई करते हुए 24 कार्टन विदेशी शराब और 1 कार्टन बियर केन बरामद किया है. विभाग ने दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग ने बरामद की शराब
उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन चार लाख रुपयों के शराब को बरामद किया. वहीं, विभाग ने शराब तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

झारखंड से ला रहे थे शराब
शराब तस्कर झारखंड के देवघर से इंडिगो कार में शराब ला रहे थे. पकड़े गए तस्कर ने बताया कि शराब की डिलिवरी नावादा में करनी थी. मुझे डिलीवरी के लिए 12 हजार रुपए मिले थे. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि दोनों नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं.

जमुई
बरामद शराब
उत्पाद अधीक्षक ने बताया जमुई उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीम बनाई गई. टीम को जमुई-चकाई मार्ग पर सुबह चेकिंग के दौरान इंडिगो कार आती दिखाई दी. जब इंडिगो कार को रोककर तलाशी ली गई तो इस दौरान तकरीबन 4 लाख रुपए की शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

जमुई: जिले के उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर पर कारवाई करते हुए 24 कार्टन विदेशी शराब और 1 कार्टन बियर केन बरामद किया है. विभाग ने दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग ने बरामद की शराब
उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन चार लाख रुपयों के शराब को बरामद किया. वहीं, विभाग ने शराब तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

झारखंड से ला रहे थे शराब
शराब तस्कर झारखंड के देवघर से इंडिगो कार में शराब ला रहे थे. पकड़े गए तस्कर ने बताया कि शराब की डिलिवरी नावादा में करनी थी. मुझे डिलीवरी के लिए 12 हजार रुपए मिले थे. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि दोनों नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं.

जमुई
बरामद शराब
उत्पाद अधीक्षक ने बताया जमुई उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीम बनाई गई. टीम को जमुई-चकाई मार्ग पर सुबह चेकिंग के दौरान इंडिगो कार आती दिखाई दी. जब इंडिगो कार को रोककर तलाशी ली गई तो इस दौरान तकरीबन 4 लाख रुपए की शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
Intro:जमुई " शराब तस्कर को पकड़ने में सैफ जवान धायल साढ़े चार लाख का विदेशी शराब इंडिगो कार से बरामद दो तस्कर गिरफ्तार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने की कारवाई झारखंड के देवधर से बिहार के नवादा ले जाया जा रहा था तस्करी का शराब चकाई के बामदह के पास पकड़ाया "


Body:जमुई " उत्पाद पुलिस ने साढ़े चार लाख का विदेशी शराब व इंडिगो गाड़ी सहित दो कारोबारी को किया गिरफ्तार तस्कर को पकड़ने में एक सैफ जवान धायल "

जमुई उत्पाद विभाग ने साढ़े चार लाख रूपया मूल्य का विदेशी शराब किया बरामद तस्कर इंड़िगो कार से देवधर से नवादा ले जा रहे थे तस्करी का विदेशी शराब बरामद शराब में 24 कार्टून कीमती विदेशी शराब है और एक कार्टून बीयर का केन है

जमुई उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड से बिहार में शराब ला रहे है तस्कर चकाई के रास्ते सूचना मिलते ही जमुई चकाई मार्ग पर देर रात तक वाहन चेकिंग के दौरान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदह से अहले सुबह छ: बजे इंडिगो कार सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया और लगभग साढ़े चार लाख का विदेशी शराब बरामद हुआ

उक्त शराब झारखंड के देवधर के टावर चौक से लेकर नवादा जा रहे थे तस्कर बामदह के पास उत्पाद पुलिस ने पकड़ा दोनों शराब कारोबारी रवि कुमार पिता अरूण साह मोगलकुआ और दुसरा गोलू कुमार पिता राजकुमार पासवान बिहारशरीफ का रहने वाला है

तस्कर को पकड़ने में सैफ जवान संजीव कुमार 406 धायल हो गया उसके पैर में चोट लगी है

वाइट ---- तस्कर

वाइट ------ उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार

वाइट ------ धायल सैफ जवान

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " शराब तस्कर को पकड़ने में सैफ जवान धायल साढ़े चार लाख का विदेशी शराब इंडिगो कार से बरामद दो तस्कर गिरफ्तार गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने की कारवाई झारखंड के देवधर से बिहार के नवादा ले जाया जा रहा था तस्करी का शराब चकाई के बामदह के पास पकड़ाया "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.