ETV Bharat / state

जमुई: प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा संपन्न, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम - Examination center in Jamui

परीक्षा रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली. जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां शांतिपूर्व और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली गई.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:17 PM IST

जमुई: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई. जिला मुख्यालय के 6 केंद्रों पर आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में कराया गया. इसमें 5 गलत सवालों पर एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग थी, लिहाजा परीक्षार्थियों ने संभल कर जवाब दिए. जिन प्रश्नों के उत्तर को लेकर वे कॉन्फिडेंट नहीं थे, उन्हें छोड़ दिया.

कोरोना गाइड लाइन का रखा गया ख्याल
बता दें कि परीक्षा रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली. इससे पूर्व रविवार की सुबह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की गहन जांच पड़ताल की गई. जो जूते पहन कर आए थे, उनके जूते उतरवा लिए गए. परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी ख्याल रखा गया. परीक्षा देकर बाहर निकले पप्पू यादव और मोहित दुबे ने बताया कि अधिकतर सवाल आसान थे. लेकिन कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे गए थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांतिपूर्व और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए थे. सभी छह परीक्षा केंद्रों केंद्र अधीक्षक की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही 12 स्टैटिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे. जबकि तीन समन्वयक प्रेक्षक भी तैनात थे. निगरानी के लिए तीन उड़नदस्ता भी लगाया गया था. साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

जमुई: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई. जिला मुख्यालय के 6 केंद्रों पर आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में कराया गया. इसमें 5 गलत सवालों पर एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग थी, लिहाजा परीक्षार्थियों ने संभल कर जवाब दिए. जिन प्रश्नों के उत्तर को लेकर वे कॉन्फिडेंट नहीं थे, उन्हें छोड़ दिया.

कोरोना गाइड लाइन का रखा गया ख्याल
बता दें कि परीक्षा रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली. इससे पूर्व रविवार की सुबह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की गहन जांच पड़ताल की गई. जो जूते पहन कर आए थे, उनके जूते उतरवा लिए गए. परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी ख्याल रखा गया. परीक्षा देकर बाहर निकले पप्पू यादव और मोहित दुबे ने बताया कि अधिकतर सवाल आसान थे. लेकिन कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे गए थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांतिपूर्व और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए थे. सभी छह परीक्षा केंद्रों केंद्र अधीक्षक की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही 12 स्टैटिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे. जबकि तीन समन्वयक प्रेक्षक भी तैनात थे. निगरानी के लिए तीन उड़नदस्ता भी लगाया गया था. साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.