जमुई(चतरा): चतरा जंगल में कोबरा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों के कैंप को नष्ट कर वहां से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और अन्य नक्सली सामाग्री को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ शनिवार की सुबह हुई. सुरक्षा बल के जवानों ने करीब 200 राउंड से अधिक जिंदा कारतूस बरामद की है.
बताया जाता है कि 6 नवंबर को कोबरा 207 बटालियन के कमांडेंट रविशंकर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के जोनल प्रवक्ता और शीर्ष नक्सली नेता अरविंद यादव अपने पार्टी के साथ 5 से 10 की संख्या में हथियारबंद दस्ते के साथ गिद्धेश्वर और सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठक स्थित चतरा जंगल में पहुंचा है. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद कार्रवाई की गई.
नक्सलियों से मुठभेड़
सूचना के बाद 207 बटालियन के कमांडेंट रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व उप निरीक्षक हुकमा राम दूसरी टीम के अमित कुमार जीडी, राजेश श्यामसुंदर, सहायक कमांडेंट सीएम कंदन सत्यवान ने किया और जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. 7 नवंबर कि सुबह कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन जंगलों में चला रही थी तभी अचानक सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों के दस्ते ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
बरामद हुए कई सामान
वहीं सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें शीर्ष नक्सली नेता सहित पांच नक्सलियों को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया. हालांकि अंधेरा होने के कारण नक्सली सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए जंगली रास्ते होते हुए नवादा के जंगलों की ओर फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त करते हुए 200 जिंदा गोलियां, 1 पीस सोलर प्लेट, 2 मोबाइल चार्जर, चावल, दाल, ब्लेड, 3 पीस नक्सली पिठू, खाना बनाने का सामान, तिरपाल दरी सहित कई नक्सली सामाग्री को बरामद किया.