ETV Bharat / state

जमुई: सदर अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:56 PM IST

जमुई में सदर अस्पताल खुद आईसीयू में है. यहां ऑक्सीजन नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, एक दूसरी महिला को 10 घंटे के बाद तक ऑक्सीजन नहीं मिलने पर गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

जमुई: ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी वृद्ध महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार कि सुबह शहर के मुंबई कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय डोमन तिवारी को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन सदर अस्पताल में ऑक्सीजन रहने के बावजूद कर्मी के नहीं पहुंचने से उसकी ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला गंभीर हालत में रेफर
वहीं, दूसरे मरीज गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के केतरू नवादा गांव निवासी रघुवीर मोदी की बुजुर्ग पत्नी राजो देवी को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसे ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गए.

ऑक्सीजन नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत

'इस पूरे मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरा काम इलाज करना है, ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सदर अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेवारी है'- डॉक्टर संजीव कुमार

वहीं, जानकारी देते हुए डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ऑक्सीजन उपलब्ध थी, लेकिन जानकारी के अभाव में ऑक्सीजन नहीं लगाई जा सकी. जबकि एक कर्मी मिथलेश हैं, जिनके समय पर नहीं पहुंचने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी राजीव सिंह द्वारा स्टॉक रूम का ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को लगाए जाने पर उसे बचाया जा सका है.

जमुई: ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी वृद्ध महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार कि सुबह शहर के मुंबई कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय डोमन तिवारी को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन सदर अस्पताल में ऑक्सीजन रहने के बावजूद कर्मी के नहीं पहुंचने से उसकी ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला गंभीर हालत में रेफर
वहीं, दूसरे मरीज गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के केतरू नवादा गांव निवासी रघुवीर मोदी की बुजुर्ग पत्नी राजो देवी को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसे ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गए.

ऑक्सीजन नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत

'इस पूरे मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरा काम इलाज करना है, ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सदर अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेवारी है'- डॉक्टर संजीव कुमार

वहीं, जानकारी देते हुए डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ऑक्सीजन उपलब्ध थी, लेकिन जानकारी के अभाव में ऑक्सीजन नहीं लगाई जा सकी. जबकि एक कर्मी मिथलेश हैं, जिनके समय पर नहीं पहुंचने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी राजीव सिंह द्वारा स्टॉक रूम का ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को लगाए जाने पर उसे बचाया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.