जमुई: ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी वृद्ध महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार कि सुबह शहर के मुंबई कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय डोमन तिवारी को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन सदर अस्पताल में ऑक्सीजन रहने के बावजूद कर्मी के नहीं पहुंचने से उसकी ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई.
बुजुर्ग महिला गंभीर हालत में रेफर
वहीं, दूसरे मरीज गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के केतरू नवादा गांव निवासी रघुवीर मोदी की बुजुर्ग पत्नी राजो देवी को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसे ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गए.
'इस पूरे मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरा काम इलाज करना है, ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सदर अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेवारी है'- डॉक्टर संजीव कुमार
वहीं, जानकारी देते हुए डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ऑक्सीजन उपलब्ध थी, लेकिन जानकारी के अभाव में ऑक्सीजन नहीं लगाई जा सकी. जबकि एक कर्मी मिथलेश हैं, जिनके समय पर नहीं पहुंचने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी राजीव सिंह द्वारा स्टॉक रूम का ताला तोड़कर बुजुर्ग महिला को लगाए जाने पर उसे बचाया जा सका है.