जमुई: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं बुधवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 69 तक पहुंच गई है. एक साथ अचानक आठ नए मरीज मिलने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ शहर वासियों में दहशत फैल गया है.
8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज में से दो सदर प्रखंड, दो सिकंदरा प्रखंड, दो बरहट प्रखंड, एक झाझा प्रखंड और एक खैरा प्रखंड के रहने वाले हैं. जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि जिले में बुधवार को अचानक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो अब तक का एक दिन में मिलने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है.
48 लोग हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 2 हजार 467 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. जिसमें 2 हजार 91 लोग नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 69 लोग पॉजिटिव पाए गए है. वहीं अब तक 48 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.
इलाके को किया गया सील
जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एहतियातन जिला प्रशासन ने पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज के घर के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके. वहीं पीड़ित को इलाज के लिए गिद्धौर प्रखंड स्थित कोविड सेंटर में रखा गया है.