जमुई: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हैं. लेकिन शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. वो कोई ना कोई तरकीब निकालकर शराब पी ही रहें हैं. फिर चाहे वो शराब की अवैध तस्करी के माथ्यम से हो या फिर बिहार के बार्डर को क्रॉस कर दूसरे राज्य में जाकर. ऐसा ही एक मामला जमुई जिले से आाया है जहां झारखंड और बंगाल से शराब पीकर आ रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार युवक की पहचान हावड़ा के गोलाबरी थाना क्षेत्र निवासी अरूण कुमार सिंह, दुमका के सिकारीपाड़ा थाना निवासी मनोज कुमार भगत, सोनभद्र जिले के थाना साहगंज चौकी निवासी विशाल कुमार और कोलकता के थाना फलबगान निवासी नवनीत पोद्दार के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- वैशाली में विद्यालय बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब
महंगे ब्रांड के विदेशी शराब और कैश बरामद: जानकारी के मुताबिक हुंडई क्रेटा कार गाड़ी संख्या WB20- BJ7400 पर सवार होकर चार युवक देवघर की ओर से आ रहे थे. तभी उस वक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान (vehicle checking Campaign in jamui) अंतर्गत गश्ती पर निकले चकाई पुलिस ने महेशापत्थर चेकपोस्ट के पास वाहन को रोककर तलाशी लेने लगे. तलाशी के दौरान कार के बांऐ सीट के नीचे से विभिन्न ब्रांड के 12 विदेशी शराब के बोतल के साथ दो लाख सत्रह हजार रूपए नगद भी बरामद हुए.
मामले में चार युवक गिरफ्तार: हुंडई कार में झारखंड और बंगाल से शराब पीकर बिहार आ रहे युवकों का नशा उतरा भी नहीं था कि वो बिहार पहुंच गए और चेकपोस्ट पर ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी अभियान में वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में से दो व्यक्ति नशे की हालत में पाया गया. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पुछताछ कर रही हैं तथा जांच पड़ताल के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें- वैशाली में डाक पार्सल कंटेनर से 50 लाख की विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार