जमुई: कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयार कर रहा है. इसी कारण से जिले में कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. जिसका डीएम धर्मेंद्र कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
बताया जाता है कि इस मशीन में एक बार में 6 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की जा सकती है. जिसकी रिपोर्ट करीब 1 घंटे में आ जाएगी. इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अब कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच यहीं जिले में की जाएगी. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर ही सैंपल को आईजीएमएस पटना भेजा जाएगा.
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी को डीएम ने दी बधाई
डीएम ने बताया कि अभी के समय में पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. लेकिन ये समय डरने का नहीं है, सावधानी पूर्वक मुकाबला करने का है. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स बने डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए अपने कार्यों को मुस्तैदी से करने की अपील की. बता दें कि इस ट्रू नेट मशीन के उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्ययार्थी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नोशाद अहमद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.