जमुईः जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अनलॉक को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई. बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
अनलॉक को लेकर जारी दिशा-निर्देश
- सभी सरकारी कार्यालय 01/06/2020 से शत प्रतिशत कर्मियों/पदाधिकारियों के साथ संचालित की जाएंगी
- 15 जून 2020 के उपरांत कोई भी क्वारंटीन सेंटर संचालित नहीं की जाएगी
- कटैगरी ए ( दिल्ली , एनसीआर , महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान , चेन्नई , कोलकाता ) वाले जिले/राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को, जिस तिथि को वो आएंगे उस तिथि से 15 जून तक के लिए ही क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. उसके उपरांत उन्हें भी होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया जाएगा.
- 15 जून से विद्यालय जहां क्वारंटीन सेंटर संचालित किया जा रहा है, उसे सैनिटाइज कराया जाए.
- दिनांक 01/06/2020 से शहरी क्षेत्र में सघन माईकिंग कराई जाए. लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए
- दुकानदारों को जागरूक करें कि दुकान में एक बार में 5 व्यक्ति से ज्यादा न जाएं.
- महत्वपूर्ण जगहों जैसे- बस/टैक्सी अड्डों पर पर्याप्त माइकिंग की व्यवस्था कराई जाए. माइक से निरंतर सोशल डिस्टेनसिंग मेंटेन करने, मास्क/फेस कवर का उपयोग और हाथ धोने संबंधी सूचनाएं प्रचारित कराई जाएं.
- वाहन की क्षमता के अनुसार ही लोग बैठे, इसे सुनिश्चित कराया जाए.
- रोको-टोको मुहिम चलाकर मास्क के उपयोग में अनिवार्यता लाना सुनिश्चित किया जाए.
- मुखियागण/वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर सभी को इस बारे में जानकारी दी जाए.
बता दें कि बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकार, अंचलाधिकार और चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.