जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने डॉक्टरों को किसी भी तरह की जरूरत होने पर बेझिझक बताने की बात कही. साथ ही उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में इलाजरत कुल 16 कोरोना मरीजों से एक-एक कर उनके स्वास्थ्य सुधार की जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों से इलाज को लेकर की जा रही तैयारी और कार्यशैली के बारे में पूछताछ की. इस मौके पर मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन का तारीफ करते हुए कहा कि उन लोगों का काफी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है.
डॉक्टरों से की महत्वपू्र्ण बिंदुओं पर चर्चा
इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. अस्पताल में डॉक्टरों की ओर से किए जा रहे सेवा भाव का डीएम ने काफी सराहना की और 15 अगस्त को सम्मानित करने की भी बात कही. इस निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेगनु, जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजेंद्र सत्यर्थी, डीपीएम शुधांशू लाल, केयर इंडिया के संजय कुमार, दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी, चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. श्वेता कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.