जमुईः बीडीओ सुनील कुमार चांद द्वारा छठी लघु सिंचाई गणना कार्य में विकास मित्रों द्वारा बरती गई लापरवाही के बाद की गई कार्रवाई का असर दिखने लगा है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कंचन कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विकास मित्रों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में उन्होंने लघु सिंचाई गणना एवं जल निकाय गणना के डाटा के कार्य में धीमी गति देखकर नाराजगी जाहिर की.
कार्य में तेजी लाने को कहा
उन्होंने सभी विकास मित्रों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में 31 दिसंबर तक डाटा कार्यालय को उपलब्ध कराना है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी विकास मित्रों को निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में विकास मित्र नरेंद्र दास, राजेश दास, कुमारी आशा, गुड़िया कुमारी, अंजना कुमारी, अर्चना कुमारी, कविता कुमारी, सिकंदर दास, इंद्र प्रभाकर, मनोज दास, सुनीता कुमारी उपस्थित थी.
तत्काल प्रभाव से था वेतन बंद
सोमवार को बीडीओ सुनील कुमार चांद द्वारा डाटा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड के सभी एक दर्जन विकास मित्रों का तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर दिया था. अनुमंडल पदाधिकारी से कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इसके बाद विकास मित्रों में हड़कंप मच गया था. बीडीओ की कार्रवाई का ही असर था कि मंगलवार को निर्धारित समय सीमा पर सभी विकास मित्र डाटा कार्य उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे.