जमुई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में सभी लोगों को घर में रहने की अपील भी की गई है. जिसकी वजह से लो अब अपे घरों में कैद होकर रह रह हैं. वहीं, शहर में गरीब और निसहाय के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को राशन का वितरण किया गया.
पुलिस प्रशासन ने जरुरतमंदों के बीच पहुंचायी मदद
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से शहर में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास खाने के लिए अनाज नहीं है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए पुलिस प्रशासन ने पहल शुरू की है. एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि कई मजदूर ऐसे हैं. जो प्रतिदिन काम कर भोजन करते थे. लेकिन लॉक डाउन के दौरान उनके सामने सबसे बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि शहर के ममहिसोड़ी आजाद नगर सब्जी मार्केट सहित अन्य इलाके में जरूरतमंदों के बीच पहल की गई है.
20 परिवारों के बीच सब्जी और राशन का वितरण
एसपी की ओर से शुक्रवार को 20 परिवारों के बीच सब्जी और राशन का वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने इन सभी परिवार वालों को 250 रुपये भी दिया. ताकि ऐसी स्थिति में लोगों को राहत मिल सके. एसपी बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शनिवार को भी शहर के गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा. इस मौके पर सदर थाना अध्यक्ष के अलावा कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.