ETV Bharat / state

जमुई में हाल ही में हुए तीन हत्याकांडों पर बोले DIG- 'एक सप्ताह में मिल जाएगा रिजल्ट'

जमुई रेंज के डीआईजी पंकज सिन्हा (DIG Pankaj Sinha) इंस्पैक्शन करने जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और बीते दिनों हुए तीन हत्याकांड को लेकर कहा कि एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

डीआईजी पंकज सिन्हा
डीआईजी पंकज सिन्हा
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:39 AM IST

जमुई: बिहार के मुंगेर रेंज के डीआईजी पंकज सिन्हा (DIG Pankaj Sinha) जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. बीते दिनों जमुई में तीन हत्या कांड (Three Murders In Jamui) को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उसका जवाब देते हुए डीआईजी पंकज सिन्हा ने कहा कि सभी मामले की जांच की जा रही है. इसका रिजल्ट जल्द ही मिलेगा.

ये भी पढे़ं:...तो भागलपुर पुलिस अब लिखेगी गजल और कहानी, जानें वजह

'लगातार अगर तीन धटनाऐं हुई है तो इससे ऐसा निष्कर्ष नहीं बना सकते है आप, धटनाऐं होती है. उसका उदभेदन करना पुलिस का प्रमुख काम होता है, तीनों कांड़ में गहराई से अनुसंधान हो रहा है. एक सप्ताह के अंदर आपको रिजल्ट मिलेगा. जो लोग दोषी है उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कारवाई होगा' - पंकज सिन्हा, डीआईजी

देखें वीडियो

डीआईजी पंकज सिन्हा ने आगे कहा कि 'इंस्पेक्शन एक ऑन गोइंग प्रोसेस है उसी के तहत हम आऐ हैं, बड़े थानों या बड़े प्रतिष्ठान है पुलिस के ऐसे जगहों पर इंस्पेक्शन किया जाना है. डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारियों के द्वारा उसी के तहत एसडीपीओ कार्यालय जमुई आऐ हैं, इनके कार्यालय का सभी अभिलेख अप टू डेट है. अच्छे से संधारण किया गया है. शुरूआती जांच से पता लगता है की इनके यहां काम हुआ है.'

गौरतलब है कि बीते दिनों जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र में एक नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि मुखिया की सरेआम हत्या कर दी गई थी, फिर सिकंदरा थाना क्षेत्र में भी दिनदहाड़े हत्या हो गई और उसके बाद जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में भी एख नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि के पति की हत्या कर दी गई. लगातार हो रही अपराधिक धटनाओं से जमुई फिर काफी चर्चा में था. धटना के बाद मंत्री, जन प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला सा शुरू हो गया था, सभी जल्द कारवाई की बात कहते हुऐ पीड़ित परिवार को सांत्वना और आश्वासन देते नहीं थक रहे थे.

ये भी पढे़ं:डीआईजी ने किया मशरक थाने का निरीक्षण, अपराधियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के मुंगेर रेंज के डीआईजी पंकज सिन्हा (DIG Pankaj Sinha) जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. बीते दिनों जमुई में तीन हत्या कांड (Three Murders In Jamui) को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उसका जवाब देते हुए डीआईजी पंकज सिन्हा ने कहा कि सभी मामले की जांच की जा रही है. इसका रिजल्ट जल्द ही मिलेगा.

ये भी पढे़ं:...तो भागलपुर पुलिस अब लिखेगी गजल और कहानी, जानें वजह

'लगातार अगर तीन धटनाऐं हुई है तो इससे ऐसा निष्कर्ष नहीं बना सकते है आप, धटनाऐं होती है. उसका उदभेदन करना पुलिस का प्रमुख काम होता है, तीनों कांड़ में गहराई से अनुसंधान हो रहा है. एक सप्ताह के अंदर आपको रिजल्ट मिलेगा. जो लोग दोषी है उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कारवाई होगा' - पंकज सिन्हा, डीआईजी

देखें वीडियो

डीआईजी पंकज सिन्हा ने आगे कहा कि 'इंस्पेक्शन एक ऑन गोइंग प्रोसेस है उसी के तहत हम आऐ हैं, बड़े थानों या बड़े प्रतिष्ठान है पुलिस के ऐसे जगहों पर इंस्पेक्शन किया जाना है. डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारियों के द्वारा उसी के तहत एसडीपीओ कार्यालय जमुई आऐ हैं, इनके कार्यालय का सभी अभिलेख अप टू डेट है. अच्छे से संधारण किया गया है. शुरूआती जांच से पता लगता है की इनके यहां काम हुआ है.'

गौरतलब है कि बीते दिनों जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र में एक नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि मुखिया की सरेआम हत्या कर दी गई थी, फिर सिकंदरा थाना क्षेत्र में भी दिनदहाड़े हत्या हो गई और उसके बाद जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में भी एख नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि के पति की हत्या कर दी गई. लगातार हो रही अपराधिक धटनाओं से जमुई फिर काफी चर्चा में था. धटना के बाद मंत्री, जन प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला सा शुरू हो गया था, सभी जल्द कारवाई की बात कहते हुऐ पीड़ित परिवार को सांत्वना और आश्वासन देते नहीं थक रहे थे.

ये भी पढे़ं:डीआईजी ने किया मशरक थाने का निरीक्षण, अपराधियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.