ETV Bharat / state

जमुई: सावन के अंतिम सोमवारी में उमड़ा आस्था का सैलाब, देर रात से ही शिवालय पहुंच रहे श्रद्धालु

सावन की अंतिम सोमवारी में जमुई के पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब. देर रात से ही भारी संख्या में लोग हनुमान धाट और पतनेश्वर धाम के बगल में स्थित किउल नदी के किनारे शिवालय में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं.

सावन की अंतिम सोमवारी
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:34 PM IST

जमुई: आज सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर जिले के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. देर रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था किउल नदी में स्नान-ध्यान कर बाबा का जयकारा करते हुए जल चढ़ाने शिवालय पहुंच रहे हैं. जिले के 460 वर्ष पुराने पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में चकाई से पूर्व विधायक और जदयू नेता सुमित सिंह भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि भगवान से बस इतना ही मांगा है कि उनकी कृपा जिले पर हमेशा बनी रहे और पूरे प्रान्त और राज्य का विकास होता रहे.

पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बाबा की भक्ति में लीन भक्त
सुबह से ही जमुई के कल्याणपुर के पास हनुमान घाट और पतनेश्वर धाम के किउल नदी में लोग स्नान-ध्यान कर मंदिरों और शिवालयों में पहुंच रहे हैं. लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं बाबा को बता रहे हैं. देर रात 12 बजे के बाद से ही यह सिलसिला शुरू हो गया. पूजा अर्चना करनेवाले बहुत सारे श्रद्धालु उपवास रख भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं.

jamui latest news, sawan news, shiv temples in jamui, सावन की अंतिम सोमवारी
जदयू के पूर्व विधायक सुमित सिंह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे

धनेश्वर धाम है छोटा बाबाधाम
जिले के पहाड़ नदी जंगल के बीच जमुई मलयपुर मार्ग पर स्थित है पतनेश्वर धाम. जमुई गढ़ी मार्ग पर स्थित है गिद्धेश्वर नाथ. वहीं, सिकंदरा मार्ग पर स्थित धनेश्वर धाम शिव मंदिर काफी पौराणिक है जिसकी काफी मान्यता है. भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर इस मंदिर में सालों भर पहुंचते हैं. ऐसे में लोग इसे छोटा बाबाधाम भी कहते हैं.

जमुई: आज सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर जिले के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. देर रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था किउल नदी में स्नान-ध्यान कर बाबा का जयकारा करते हुए जल चढ़ाने शिवालय पहुंच रहे हैं. जिले के 460 वर्ष पुराने पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में चकाई से पूर्व विधायक और जदयू नेता सुमित सिंह भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि भगवान से बस इतना ही मांगा है कि उनकी कृपा जिले पर हमेशा बनी रहे और पूरे प्रान्त और राज्य का विकास होता रहे.

पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बाबा की भक्ति में लीन भक्त
सुबह से ही जमुई के कल्याणपुर के पास हनुमान घाट और पतनेश्वर धाम के किउल नदी में लोग स्नान-ध्यान कर मंदिरों और शिवालयों में पहुंच रहे हैं. लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं बाबा को बता रहे हैं. देर रात 12 बजे के बाद से ही यह सिलसिला शुरू हो गया. पूजा अर्चना करनेवाले बहुत सारे श्रद्धालु उपवास रख भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं.

jamui latest news, sawan news, shiv temples in jamui, सावन की अंतिम सोमवारी
जदयू के पूर्व विधायक सुमित सिंह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे

धनेश्वर धाम है छोटा बाबाधाम
जिले के पहाड़ नदी जंगल के बीच जमुई मलयपुर मार्ग पर स्थित है पतनेश्वर धाम. जमुई गढ़ी मार्ग पर स्थित है गिद्धेश्वर नाथ. वहीं, सिकंदरा मार्ग पर स्थित धनेश्वर धाम शिव मंदिर काफी पौराणिक है जिसकी काफी मान्यता है. भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर इस मंदिर में सालों भर पहुंचते हैं. ऐसे में लोग इसे छोटा बाबाधाम भी कहते हैं.

Intro:जमुई " आज सावन की अंतिम सोमवारी में मंदिरों शिवालयों में उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब " देर रात से ही भारी संख्या में महिला पुरूष बच्चे बूढ़े जवान युवक युवतियां जिले के हनुमान धाट और पतनेश्वर धाम के बगल में स्थित किउल नदी के किनारे पहुंचने लगे अहले सुबह स्नान ध्यान कर जल भर कर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए रथ के साथ मंदिर शिवालयों की ओर रवाना हुए
जिले के 460 वर्ष पुराने पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में पूजा अर्चना जलाभिषेक करने पहुंचे जदयू नेता चकाई पूर्व विधायक सुमित सिंह ने etv bharat से कहा " भगवान से बस इतना ही मांगा है महादेव की कृपा जिले पर हमेशा बनी रहे पूरे प्रान्त और राज्य का विकास होता रहे "


Body:जमुई " सावन के अंतिम सोमवारी में आज मंदिरों शिवालयों में उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब देर रात से ही बच्चे , बूढ़े और जवान युवक युवतियां नदी किनारे पहुंचने लगे अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था नदी पर स्नान ध्यान कर जल भरकर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते रथ के साथ मंदिर शिवालयों में पहुंच रहे है "

जमुई जिले के पहाड़ नदी जंगल के बीच जमुई मलयपूर मार्ग पर स्थित पतनेश्वर धाम , जमुई गढ़ी मार्ग पर स्थित गिद्धेश्वर नाथ , और धनेश्वर धाम शिव मंदिर काफी पौराणिक है और काफी मान्यता है भक्त अपनी मनोकामना लेकर मंदिरों में सालों भर पहुंचते है सावन में तो भक्तों का सैलाब बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ पड़ता है जिले के जमुई सिकंदरा मार्ग पर स्थित धनेश्वर धाम शिव मंदिर को तो छोटी बाबाधाम देवधर मंदिर भी कहा जाता है

पतनेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना जलाभिषेक करने पहुंचे जदयू नेता चकाई पूर्व विधायक सुमित सिंह उर्फ विक्की सिंह ने etv bharat से बातचीत में कहा " महादेव से बस इतना ही मांगा है जिले में सदैव शांति बनी रहे भोलेनाथ की कृपा पूरे प्रान्त और राज्य पर हो सूबे का विकास अनवरत होता रहे "

आज अहले सुबह से ही जमुई के कल्याणपुर के पास स्थित हनुमान धाट के किउल नदी और पतनेश्वर के पास स्थित किउल नदी में स्न्नान ध्यान करने के बाद भिन्न - भिन्न प्रकार के रथ के साथ बाबा भोलेनाथ का जयकारे लगाते हुए मंदिर शिवालयों में पहुंचने लगे मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे है अपनी मनोकामना बाबा को बता रहे है देर रात 12 बजे के बाद से ही ये सिलसिला शुरू हो गया जो शाम और रात तक चलने वाला है पूजा अर्चना करनेवाले बहुत सारे श्रद्धालु उपवास भी रखेंगे फलहार ( फल खाकर ) भोलेनाथ की भक्ति में रहेंगे

मंदिरों शिवालयों में शाम में महादेव की श्रृंगार पूजा होगी आरती भी होगी

वाइट ----- जदयू नेता चकाई पूर्व विधायक सुमित सिंह

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " आज सावन की अंतिम सोमवारी में मंदिरों शिवालयों में उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब " देर रात से ही भारी संख्या में महिला पुरूष बच्चे बूढ़े जवान युवक युवतियां जिले के हनुमान धाट और पतनेश्वर धाम के बगल में स्थित किउल नदी के किनारे पहुंचने लगे अहले सुबह स्नान ध्यान कर जल भर कर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए रथ के साथ मंदिर शिवालयों की ओर रवाना हुए
जिले के 460 वर्ष पुराने पतनेश्वर धाम शिव मंदिर में पूजा अर्चना जलाभिषेक करने पहुंचे जदयू नेता चकाई पूर्व विधायक सुमित सिंह ने etv bharat से कहा " भगवान से बस इतना ही मांगा है महादेव की कृपा जिले पर हमेशा बनी रहे पूरे प्रान्त और राज्य का विकास होता रहे "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.