जमुई: प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने 15 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. इसके बावजूद कुछ लोग बगैर किसी काम के सड़कों पर घूमते नजर आये. उनके साथ पुलिस ने सख्ती बरतते हुए फटकार लगायी और कार्रवाई भी की.
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के महाराजगंज चौक, कचहरी चौक ,थाना चौक, खैरा मोड़, अतिथि पैलेश चौक, बोधवन तालाब चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के अलावा भारी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. ताकि दूसरे जिलों से भी आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए.
ये भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
प्रशासन और पुलिस की टीम जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर नज आयी. निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों को बंद कराया और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.