जमुईः जिले में पीडीएस डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन राशन वितरण में अनियमतता की शिकायतें आती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कमद नहीं उठाया जा रहा है. ताजा मामले ग्रामीणों इलाके की दर्जनों महिला समाहरणालय पहुंच कर डीएम धर्मेंद्र कुमार से राशन नहीं मिलने की शिकायत की है.
दरअसल जिले के जिला मुख्यालय के सटे महादेव सिमरिया गांव में जन वितरण प्रणाली का डीलर मनमानी कर रहा है. डीएम से शिकायत करने पहुंची गांव की महिलाओं ने बताया कि राशन कार्ड होने के बावजूद उन्हें पिछले कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है. लॉकडाउन में काम छिन जाने की वजह से परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में परिवार का पेट भर पाना चुनौती हो गई है.
डीएम से कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि घर में खाने के लाले पड़े हैं. किसा तरह माड़-भात खाकर गुजर बसर किया जा रहा है. यदि जन वितरण प्रणाली के तहत राशन नहीं मिला तो परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि डीएम से मिलकर डीलर की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है.