जमुई: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके से भागी लड़की अपने प्रेमी के साथ जमुई में बरामद हुई है. लड़की का प्रेमी उमेश पासवान उत्तरी दिल्ली में भाड़े के मकान में रहता था. दिल्ली में ही उसकी छोटी-मोटी जॉब थी. वहीं दोनों की आंखे लड़ीं. मोहब्बत परवान चढ़ी. तब तक मकान मालिक की लड़की और उमेश ने साथ रहने की ठान ली.
ये भी पढ़ें- प्यार में पागल मामी संग भांजे ने रचाई शादी
एक दिन प्रेमिका बिना घर वालों को बताए निकल गई. दोनों ने पहले शादी रचाई और जमुई के रायचोर गांव आ गए. 8 महीने से अपने प्रेमी उमेश पासवान के साथ ही लड़की रह रही है.
ये भी पढ़ें- 'इंस्टाग्राम' वाले प्यार के लिए फरार हुई नाबालिग, मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर उड़े होश
इधर दिल्ली में लड़की के अचानक गायब होने से परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार दोनों को पकड़ने का अभियान चला रही थी. पुलिस को जैसे ही पता चला की लड़की जमुई के रायचोर गांव में है, तो लड़की की मांग को साथ लेकर पुलिस रायचोर गांव पहुंची.
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने शेयर किया 'कहो ना प्यार है' पल
दिल्ली पुलिस की टीम जमुई पुलिस के सहयोग से रायचोर गांव में पहुंची. यहीं पर दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. पुलिस ने लड़की को दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. लड़की को अपने साथ लेकर दिल्ली पुलिस रवाना हो गई. इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के अलावा चंद्रमंडीह थाना के अवर निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा और बीएमपी की टीम भी शामिल थी.