ETV Bharat / state

जमुई: कमरे में रस्सी से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - जमुई हत्या न्यूज

जमुई के सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक का शव कमरे की छत से रस्सी से लटका हुआ था. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलु से जांच कर रही है.

suicide in jamui
suicide in jamui
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:30 PM IST

जमुई: कल्याणपुर मोहल्ले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के आनंदपुर गांव निवासी सुरेश मंडल का पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आनंदपुर निवासी अजीत कुमार 4 सालों से शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी उपेंद्र राम के दुकान में बतौर मजदूर के रूप में काम करता था. और उसके घर में ही 4 सालों से रह रहा था. वहीं मंगलवार की सुबह अजीत का शव उसके रूम के छत पर पतले प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला.

हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि अजीत के मालिक 3 दिन पहले ही उसे गांव से बुलाकर ले गये थे. और उसकी हत्या कर उसके शव को एक पतली प्लास्टिक की रस्सी से लटका दिया. पीड़ित परिवार ने सदर एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड में DGP का खुलासा- एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुआ मर्डर

मामले की जांच जारी
घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. इसके बाद ही ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का पता चल पायेगा.

जमुई: कल्याणपुर मोहल्ले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के आनंदपुर गांव निवासी सुरेश मंडल का पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आनंदपुर निवासी अजीत कुमार 4 सालों से शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी उपेंद्र राम के दुकान में बतौर मजदूर के रूप में काम करता था. और उसके घर में ही 4 सालों से रह रहा था. वहीं मंगलवार की सुबह अजीत का शव उसके रूम के छत पर पतले प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला.

हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि अजीत के मालिक 3 दिन पहले ही उसे गांव से बुलाकर ले गये थे. और उसकी हत्या कर उसके शव को एक पतली प्लास्टिक की रस्सी से लटका दिया. पीड़ित परिवार ने सदर एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड में DGP का खुलासा- एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुआ मर्डर

मामले की जांच जारी
घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. इसके बाद ही ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का पता चल पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.