जमुई: मंगलवार की सुबह कुख्यात अपराधी कमलेश महतो का अधजला शव चंद्रदीप पुलिस ने जमुई-नवादा सीमा के पास से बरामद किया. शव चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पलसा बुजुर्ग के लकडहिया बहियार के पास मिला है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. बता दें कमलेश महतो चंद्रदीप, सिकंदरा, कौआकोल और शेखपुरा थाना क्षेत्र में दर्जनों हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांड का आरोपी था.
कई कांड में था आरोपी
साल 2015 में कमलेश महतो ने रंगदारी नहीं देने पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के रवि फयुल सेन्टर के मालिक मिथलेश चौधरी को काउंटर पर सरेआम गोली मार दी थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जाता है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और बेगूसराय के पूर्व सांसद स्व. राजो सिंह हत्याकांड में भी कमलेश महतो नामजद अभियुक्त था.
पत्नी ने की शव की पहचान
कमलेश महतो चंद्रदीप, कौआकोल और शेखपुरा थाना में पेट्रोल पंप लूट, अपहरण और हत्या जैसे कांड में वांछित आरोपी था. कुख्यात अपराधी शेखपुरा जिला के शीशवाहना गांव का रहने वाला था. नवादा जमुई सीमा पर अवस्थित कौआकोल थाना क्षेत्र के कुतूबचक गांव में उसका ससुराल था. जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था. शव की पहचान कमलेश महतो की पत्नी लाछो देवी और उसके बेटे रोहित कुमार ने की.
जांच में जुटी पुलिस
रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि तीन दिन से उसके पिता घर नहीं आए थे. अचानक किसी ने नवादा-जमुई सीमा पर अधजला शव मिलने की बात कही. जिसके बाद पता चला कि वह कमलेश महतो का ही है. चंद्रदीप के थानाधयक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव से काफी बदबू आ रही थी. कहीं दूसरे जगह पर उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.