जमुई: बिहार के जमुई में महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. बताया जाता है कि चकाई प्रखंड अंतर्गत धनवे गांव में घर वालों में आपसी कलह की वजह से महिला तनाव में आ गई. जिसके बाद रात में अपने बच्चों के साथ नजदीक के कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए सीएम नीतीश, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
कुएं से महिला और उसके 3 बच्चों की लाशें बरामद: दरअसल यह मामला जिले के घुटवे पंचायत के गादी धनवे गांव का है. जहां घरवालों में आपसी कलह होने पर महिला ने अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. मृतक महिला की पहचान गादी धनवे गांव निवासी बबीता देवी (35 वर्ष) पति (पप्पू यादव) और उसके 3 बच्चों की उम्र क्रमशः 8 माह, 2 वर्ष और 4 वर्ष बताई गई है.
ये भी पढ़ें-राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही चन्द्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद कुएं से शव को बाहर निकाला गया. तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.