जमुई: जिले में जदयू ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी कार्ड खेलते हुए कहा कि नीतीश सरकार मुसलमानों के लिए कई योजनाएं चला रही है.
दामोदर रावत ने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के शासन काल में विकास की गंगा बह रही है. लोग रोजगार के लिए बाहर जाते थे, वहां वो लोग मजदूर का काम करते थे. लेकिन ये सरकार ने सभी को स्किल विकास किया. स्किल विकास से लोगों को बहुत लाभ मिला.
ये भी पढ़ें: 17 फरवरी से शुरू हो रही है मैट्रिक की परीक्षा, आनंद किशोर ने जारी किए गाइडलाइंस
'अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है'
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुसलमान के लिए पहले की सरकार में सिर्फ 3. 45 करोड़ की योजना थी. लेकिन नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहते उनके लिए 812 करोड़ की योजना दिए हैं. अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए भी कई योजना चलाई जा रही है. इसलिए नीतीश कुमार के रहते अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं है.