जमुई: जिले सोनो थाना में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि गांव के ही एक दबंग युवक ने बच्ची के साथ हैवानियत दिखाई है. घटना के बाद नाबालिग की मानसिक हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि पीड़ित युवती की मां उप स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. बच्ची अपनी मां से मिलने गई थी. तभी वहां मौजूद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. साथ ही शिकायत के मुताबिक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.