जमुई: बिहार के जमुई में दबंगों ने बुजुर्ग पर हमला किया (Old Man Injured In Jamui) है. सोनो थाना क्षेत्र में दो लोगों के बीच कई दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी मामले में बीते दिन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. वहीं पहुंचकर जमीन विवाद को सुलझाने के लिए एक पक्ष थाने में पहुंचा. वहां से लौटते समय दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग के पैर पर गहरी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में डीजे की आवाज सुन भड़क गए दबंग, 6 लोगों को पीटा
दबंगों ने जमीन विवाद में बुजुर्ग को पीटा: दरअसल, जिले के ठाड़ी गांव में जमीन विवाद मामले में शिकायत करने पर दबंगों ने बुजुर्ग को टांगी मारकर घायल कर दिया है. बताया जाता है कि सरयु यादव और उसके पड़ोसी विशुनदेव यादव के साथ कई सालों से डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था. इसी मामले में शनिवार को सोनो थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जिसमें सरयू यादव अपने जमीन के विवाद मामले को लेकर शिकायत करने पहुंचा था. जब वह थाना में शिकायत करने के बाद अपने घर लौट रहा था. उसी समय दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के जमीन के कागजात छीन लिए और टांगी मारकर घायल कर दिया. घायल वृद्ध की पहचान ठाड़ी निवासी सरयू यादव (65 वर्ष) के रूप में की गई है.
घायल को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल से इलाज करने के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं पीड़ित बुजुर्ग ने सदर अस्पताल में टाउन थाने की पुलिस को सारे मामले की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में आपसी रंजिश में दो गुटों में जमकर मारपीट, 8 घायलों में 2 की हालत गंभीर