ETV Bharat / state

जमुई में बिजली बिल जमा कराने के नाम पर लाखों की साइबर ठगी, ये ऐप डाउनलोड करें तो रहें सावधान - जमुई साइबर थाना

Jamui Cyber Crime : जमुई में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. बिजली विभाग के फर्जी एसडीओ बनकर एक व्यक्ति के दो बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए गए. साइबर ठगों ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया फिर कोड लेकर खेल कर दिया. पीड़ित ने जमुई साइबर शाखा में केस दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 10:33 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में साइबर ठग ने लाखों रुपए उड़ा लिए. बिजली विभाग के फर्जी एसडीओ बनकर एक महिला को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लेकर 7 लाख रुपए की ठगी की. इसको लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है. मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तहिया गांव का है.

बिजली बिल जमा कराने के नाम पर साइबर ठगी : साइबर थाने की पुलिस को दिए आवेदन में पोस्तहिया गांव निवासी पीड़िता महिला गुलाबी कुमारी ने बताया कि इंडियन बैंक के गिद्धौर शाखा में मेरे नाम से दो अकाउंट हैं. बीते शनिवार को उन्हें मोबाइल नंबर 8489 967013 और 9973030638 से एक कॉल आया. जिसमें कॉल करने वाले खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि ''आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है, जिससे आपके घर का लाइट काट रहे हैं. अगर आपके घर के लाइट अपडेट रखना है तो सुविधा एप के तहत 10 रुपय का रिचार्ज करवाएं.''

6.88 लाख रुपए का फ्रॉड : पीड़िता महिला ने बताया कि मेरे पति अरुण तांती को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर एनी डेक्स ऐप को डाउनलोड कर लिया और 10 अंकों का कोड मेरे पति से ले लिया. इसके तुरंत बाद दोनों खाता से पांच किश्तों में 6 लाख 88 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया गया. वहीं रुपए काटने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर 6351015806 से एक कॉल आया जो इस फ्रॉड में शामिल है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : इधर घटना की जानकारी देते हुए जमुई साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि ''बिजली विभाग का एसडीओ कहकर एक व्यक्ति का कॉल आया और सुविधा एप से 10 रुपए का पेमेंट करने की बात कह कर दो बैंक अकाउंट से 6 लाख 88 हजार काट लेने का मामला दर्ज कराया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.''

ये भी पढ़ें-

जमुई : बिहार के जमुई में साइबर ठग ने लाखों रुपए उड़ा लिए. बिजली विभाग के फर्जी एसडीओ बनकर एक महिला को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लेकर 7 लाख रुपए की ठगी की. इसको लेकर पीड़ित महिला ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है. मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तहिया गांव का है.

बिजली बिल जमा कराने के नाम पर साइबर ठगी : साइबर थाने की पुलिस को दिए आवेदन में पोस्तहिया गांव निवासी पीड़िता महिला गुलाबी कुमारी ने बताया कि इंडियन बैंक के गिद्धौर शाखा में मेरे नाम से दो अकाउंट हैं. बीते शनिवार को उन्हें मोबाइल नंबर 8489 967013 और 9973030638 से एक कॉल आया. जिसमें कॉल करने वाले खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि ''आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है, जिससे आपके घर का लाइट काट रहे हैं. अगर आपके घर के लाइट अपडेट रखना है तो सुविधा एप के तहत 10 रुपय का रिचार्ज करवाएं.''

6.88 लाख रुपए का फ्रॉड : पीड़िता महिला ने बताया कि मेरे पति अरुण तांती को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर एनी डेक्स ऐप को डाउनलोड कर लिया और 10 अंकों का कोड मेरे पति से ले लिया. इसके तुरंत बाद दोनों खाता से पांच किश्तों में 6 लाख 88 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया गया. वहीं रुपए काटने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर 6351015806 से एक कॉल आया जो इस फ्रॉड में शामिल है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : इधर घटना की जानकारी देते हुए जमुई साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि ''बिजली विभाग का एसडीओ कहकर एक व्यक्ति का कॉल आया और सुविधा एप से 10 रुपए का पेमेंट करने की बात कह कर दो बैंक अकाउंट से 6 लाख 88 हजार काट लेने का मामला दर्ज कराया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.