जमुईः कोरोना महामारी से बचाव के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है. इसके लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चकाई बाजार को भी सेनेटाइज किया गया. सेनेटाइजेशन सीआरपीएफ के कमाडेंट मुकेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में किया गया.
लोगों को किया गया जागरूक
बाजार को सेनेटाइज करने के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवानों ने जरूरतमंदों के बीच राशन, मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया. इसके उपयोग करने की तरीके के साथ-साथ इसका महत्व भी बताया. जवानों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
वहीं, चकाई थाना परिसर में भी जरूरतमंदों को जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी गई. बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी गई. अधिकारियों ने लोगों से कहा कि हम आप की हिफाजत करने के लिए हैं. पुलिस से डरें नहीं, किसी प्रकार की परेशानी होने पर हमें बताए. हम आप हर संभव मदद करेंगे.