जमुई: डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चकाई रेफरल अस्पताल में लगातार कोविड-19 की जांच की जा रही है. मंगलवार को भी रेपिड एंटीजन किट से कंटेंनमेंट जोन और उसके आस-पास के इलाके सहित स्थानीय सीआरपीएफ कैंप के दो जवान और अन्य लोगों की कोरोना जांच की गयी.
25 लोगों का लिया गया सैंपल
इसके लिए जिला मुख्यालय से आयी मेडिकल टीम में शामिल शरद कुमार, विनय कुमार, ब्रजेश कुमार ने बारी-बारी से चकाई बाजार और उसके आसपास के इलाकों के 25 लोगों का सैंपल लिया गया. जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक
रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि दो जवानों की भी जांच की गई थी. जिसमें एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. टीम ने बताया कि आगे भी जांच की जाएगी. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में कोविड-19 की जांच प्रारंभ होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है.
सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप
एक जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस से जवान को जमुई इंदपे स्थित कोविड अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार 5 दिन पहले चकाई बाजार के एक व्यवसायी के दुकान से सामान खरीदने जाने के क्रम में ही उक्त जवान संक्रमित हुआ था. उक्त व्यवसायी परिवार के तीन लोग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी.