जमुई: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मनसा को एक बार फिर नाकामयाब कर दिया है. पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के जोनल नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा की पुलिस हिरासत में मौत के बाद बौखलाए नक्सली संगठन के सदस्यों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईडी बम लगाया था. जिसे समय रहते सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया.
रविवार को नक्सलियों ने जिले के चकाई थाना अंतर्गत गरुड़बाद और झारखंड के गिरिडीह जिले की सीमा रेखा पर सुरक्षा बलों को टारगेट करने का प्लान बनाया था. नक्सली गुनियाथर गांव के पास आईडी बम लगा कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और चकाई थाने की पुलिस ने बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया.
बदला लेने की फिराक में नक्सली
एसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि जोनल नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. जिसके बाद से बौखलाए नक्सली संगठन लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में थे. रविवार को सर्च अभियान में निकले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की तैयारी थी.
छापेमारी कर रही पुलिस
गुप्त सूचना मिलने के बाद गरुड़बाद आरा मिल तथा झारखंड सीमा रेखा अन्तर्गत गुनियथार के जंगलों में आईईडी को बरामद किया गया. सुरक्षाबलों ने अपनी मुस्तैदी के साथ बम को बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया. घटना में शामिल मुखिया तथा मोहम्मद ताहिर सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.