ETV Bharat / state

Jamui Crime: यात्री बन पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी स्कॉर्पियो, ड्राइवर की सूझबूझ से बची गाड़ी - गाड़ी लूटने का प्लान

बिहार के जमुई में अपराधियों ने गाड़ी लूटने का प्लान बनाया और बड़े ही सुनियोजित तरीके से अपनी शातिर तरकीब को अंजाम भी दे देते लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. अपराधियों ने तेजधार हथियार से ड्राइवर पर हमला कर दिया और गाड़ी लूट ले गए. जख्मी ड्राइव ने समझदारी से काम लिया और अपराधियों की योजना को फेल कर दिया. पढ़ें पूरा मामला..

गाड़ी लूटने का प्लान
गाड़ी लूटने का प्लान
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 2:26 PM IST

जमुई: ड्राइवर राजाराम पाल रोज की तरह गाड़ी के साथ पैसेंजर की तलाश में था. राजापाल लखीसराय के पचना रोड निवासी सुधीर कुमार की स्कार्पियो चलाते हैं. लखीसराय स्टेशन पर स्कॉर्पियो खड़ी थी. तभी दो लोग यात्री बनकर गाड़ी बुक (Criminals try to rob Scorpio IN Jamui ) करने आए.

पढ़ें- muzaffarpur crime news : रूठी पत्नी को गया था मनाने, ससुरालवालों ने मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया ग्लास

अपराधियों ने यात्री बनकर किराए पर ली गाड़ी: राजाराम को इनलोगों के इरादों की भनक तक नहीं लगी. शातिरों ने एक कहानी तैयार की थी जिसपर कोई भी आसानी से यकीन कर लेता. दो लोगों में एक ने अपना नाम हिमांशु कुमार बताया था. राजाराम को इनलोगों ने कहा कि हमें देवघर जाना है. देवघर में हमारी बहन रहती है उसे लेकर आना है. फिर एक हजार रुपया तेल भराने के लिए ड्राइवर को दे दिया गया.

देवघर से लौटने के क्रम में किया हमला: राजाराम को दोनों की बातों पर यकीन हो गया और वे देवघर जाने के लिए तैयार हो गए. सदर अस्पताल के बेड में बुरी तरह से जख्मी बड़े ड्राइवर राजाराम ने बताया कि दोनों ने थोड़ी दूर जाकर शराब पिया और फिर देवघर से वापस लौटने के दौरान हथिया गांव में भी दोनों रुके. उसके बाद लखीसराय के लिए रवाना हो गए.

"गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास हम पेशाब करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे. थोड़ी देर में दोनों ने मुझे दबोच लिया. तेजधार हथियार से पीछे से हमला किया गया. हम वहीं बेहोश होकर गिर गए. अपराधियों को लगा कि हम मर चुके हैं. दोनों अपराधी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए."- राजाराम पाल, जख्मी ड्राइवर

ड्राइवर ने तुरंत जीपीएस कराया लॉक: अपराधियों के मौके से गाड़ी लेकर भागने के कुछ देर बाद ड्राइवर को होश आया. राजाराम ने समझदारी दिखाते हुए अपने मालिक को फोन कर जीपीएस बंद करने को कहा. उसने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी. मालिक ने तुरंत जीपीएस बंद कर दिया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जीपीएस बंद होते ही कुछ दूर जाकर गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना के बाद मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए थे लेकिन गाड़ी बच गई.

धारदार हथियार के हमले में ड्राइवर घायल: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल चालक की पहचान लखीसराय जिले के गोहरी गांव निवासी स्वर्गीय मथुरा पाल के पुत्र राजाराम पाल के रूप में हुई है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जमुई: ड्राइवर राजाराम पाल रोज की तरह गाड़ी के साथ पैसेंजर की तलाश में था. राजापाल लखीसराय के पचना रोड निवासी सुधीर कुमार की स्कार्पियो चलाते हैं. लखीसराय स्टेशन पर स्कॉर्पियो खड़ी थी. तभी दो लोग यात्री बनकर गाड़ी बुक (Criminals try to rob Scorpio IN Jamui ) करने आए.

पढ़ें- muzaffarpur crime news : रूठी पत्नी को गया था मनाने, ससुरालवालों ने मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया ग्लास

अपराधियों ने यात्री बनकर किराए पर ली गाड़ी: राजाराम को इनलोगों के इरादों की भनक तक नहीं लगी. शातिरों ने एक कहानी तैयार की थी जिसपर कोई भी आसानी से यकीन कर लेता. दो लोगों में एक ने अपना नाम हिमांशु कुमार बताया था. राजाराम को इनलोगों ने कहा कि हमें देवघर जाना है. देवघर में हमारी बहन रहती है उसे लेकर आना है. फिर एक हजार रुपया तेल भराने के लिए ड्राइवर को दे दिया गया.

देवघर से लौटने के क्रम में किया हमला: राजाराम को दोनों की बातों पर यकीन हो गया और वे देवघर जाने के लिए तैयार हो गए. सदर अस्पताल के बेड में बुरी तरह से जख्मी बड़े ड्राइवर राजाराम ने बताया कि दोनों ने थोड़ी दूर जाकर शराब पिया और फिर देवघर से वापस लौटने के दौरान हथिया गांव में भी दोनों रुके. उसके बाद लखीसराय के लिए रवाना हो गए.

"गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास हम पेशाब करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे. थोड़ी देर में दोनों ने मुझे दबोच लिया. तेजधार हथियार से पीछे से हमला किया गया. हम वहीं बेहोश होकर गिर गए. अपराधियों को लगा कि हम मर चुके हैं. दोनों अपराधी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए."- राजाराम पाल, जख्मी ड्राइवर

ड्राइवर ने तुरंत जीपीएस कराया लॉक: अपराधियों के मौके से गाड़ी लेकर भागने के कुछ देर बाद ड्राइवर को होश आया. राजाराम ने समझदारी दिखाते हुए अपने मालिक को फोन कर जीपीएस बंद करने को कहा. उसने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी. मालिक ने तुरंत जीपीएस बंद कर दिया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जीपीएस बंद होते ही कुछ दूर जाकर गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना के बाद मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए थे लेकिन गाड़ी बच गई.

धारदार हथियार के हमले में ड्राइवर घायल: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल चालक की पहचान लखीसराय जिले के गोहरी गांव निवासी स्वर्गीय मथुरा पाल के पुत्र राजाराम पाल के रूप में हुई है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.