जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मझियानी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना में सतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
कई सालों से चला रहा विवाद
बताया जा रहा है कि कई वर्षों से मंझियानी गांव निवासी सतन यादव और उसके बगल के ही फुलेश्वर यादव समेत एक अन्य युवक के बीच जमीन विवाद चला रहा है. कुछ वर्ष पहले भी सतन यादव को गोली मारी गई थी. जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. उस घटना को लेकर फुलेश्वर यादव सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा है वायरल
10 मिनट तक हुई हाथापाई
सतन यादव अपने घर में परिवार के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी दो बाइक से आए चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने सतन पर हथियार तान दी. इस दौरान अपराधियों और सतन यादव के बीच 10 मिनट तक हाथापाई भी हुई. वहीं दूसरे अपराधी ने सतन के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजन इलाज के लिए सतन को सदर अस्पताल लेकर गए. जहां हालत गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद खैरा थाने के थानाध्यक्ष सीपी यादव अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस घायल के परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.