जमुई: बिहार के जमुई में पेट्रोल पंप को अपराधियों ने लूट (Loot In Jamui) लिया. शारदा पेट्रोल पंप से अज्ञात अपराधियों के द्वारा 50,000 रुपए की लूट की गई थी. कल रात शुक्रवार यानी 6 जनवारी को घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बारे में जानकारी देते हुऐ जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि पेट्रोल पंप पर पैसे की लूट की सूचना मिलते ही तत्काल धटना स्थल का निरीक्षण किया गया. इस कांड़ के उद्बेदन के लिऐ एक एसआईटी टीम एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई, जिसमें जमुई टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, सशस्त्र बल, DIU शाखा के सिपाहियों की एक टीम को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में चरम पर अपराध, बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग को मारी गोली
'गठित टीम के द्वारा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू किया गया. तकनीकी शाखा के सहयोग से अपराधियों की खोज की जा रही थी, इसी दौरान पता चला की ग्राम इंदपे स्थित चिमनी-भट्ठा के पास पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल अपराधी जमा हुऐ हैं. सभी अपराधी हथियार के साथ लैश हैं और किसी बड़ी धटना को फिर से अंजाम देने की योजना बना रहे है. गठित टीम ने सूचना प्राप्त होते ही तुरंत उक्त स्थान पर छापेमारी कर दी, पुलिस को देखते ही चिमनी भट्ठा के सुनसान इलाके में बैठे छह अपराधी भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया.' - शौर्य सुमन, जमुई पुलिस अधीक्षक
जमुई में पेट्रोल पंप से लूट : गिरफ्तार अपराधियों में (Criminals Arrested In Jamui) गुड्डू कुमार 24 वर्ष, शिवम कुमार 22 वर्ष, स्वामी शरण 18 वर्ष, बिट्टू कुमार 20 वर्ष, राहुल कुमार 22 वर्ष, राज कुमार सिंह को पकड़ा गया है. गिरफ्तार के पास से लोडेड एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और अलग-अलग लड़कों के पास से लूटा गया है. पेट्रोल पंप से लूटा गया पैसा जो लूट के बाद सभी अपराधियों ने आपस में बांट लिया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पूरी पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा.