ETV Bharat / state

जमुई: लूटकांड गिरोह का खुलासा, कई गिरफ्तार - एसपी इनामुल हक मेंगनू

एसपी इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध जिले में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल समस्या कंट्रोल में है और भी एग्रेसिव होने की जरूरत है.

4-5 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:16 AM IST

जमुई: जिले के देवघर मार्ग पर बटिया घाटी और जंगल के बीच लगातार लूट की घटना सामने आ रही है. जिस पर जमुई एसपी इनामुल हक मेंगनू ने मीटिंग की और एक रणनीति तैयार की, जिससे लूटकांड गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ा जा सके. वहीं, बनी रणनीति के आधार पर गिरोह के 4 अपराधी पकड़े गए हैं.

वहीं, एसपी इनामुल हक मेंगनू ने कहा कि देवघर मार्ग पर पूरे बिहार और दूसरे प्रदेशों के यात्री आते हैं. इस प्रकार की घटनाओं से ना केवल बिहार पुलिस की बदनामी होगी, बल्कि पूरे बिहार राज्य की बदनामी होगी. साथ ही आर्थिक रुप से टूरिज्म पर भी असर पड़ेगा.

jamui
अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार की रणनीति

नक्सलियों के विरुद्ध चल रहा ऑपरेशन
बता दें कि जब से नए एसपी इनामुल हक मेंगनू ने कार्यभार संभाला है, तब से वह हर एक थाना में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि वे केवल पुलिस विभाग का एसपी ही नहीं अपने विभाग का वेल्फेयर ऑफिसर भी हैं. नार्मल लॉ क्राइम, नक्सल पर काम के साथ-साथ वेल्फेयर का भी काम जरूरी है. जब भी मैं किसी जिले में जाता हूं तो मैं थाना का रख रखाव वहां की बुनियादी सुविधा पहले देखता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करूंगा. वहीं, उन्होंने बताया कि नक्सलों के विरुद्ध जिले में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल समस्या कंट्रोल में है और भी एग्रेसिव होने की जरूरत है.

पुलिस ने लूटकांड गिरोह के कई अपराधी गिरफ्तार

पुलिस की निष्क्रियता
2001 से 2013 तक सड़क लूट की घटनाओं के कारण देवघर मार्ग सुर्खियों में रहा है. इस दौरान सड़क लूट की 250 से अधिक घटनाएं सोनों और चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में घटित हुई. 2014 से लेकर 2018 तक केवल 17 घटनाएं ही घटी है. लेकिन एक बार फिर से पुलिस की निष्क्रियता के चलते लगातार घटनाएं हो रही हैं. एनएच 333 की साढ़े तीन किलोमीटर तक की सड़क बटिया के बीहड़ जंगलों से होकर गुजरती है. उतार चढ़ाव और घुमावदार रोड के चलते यह क्षेत्र लुटेरों के लिए सेफ जोन है. वहीं, दो थाना क्षेत्रों के सीमा विवाद ने लुटेरों का हौसला बढ़ाया है.

जमुई: जिले के देवघर मार्ग पर बटिया घाटी और जंगल के बीच लगातार लूट की घटना सामने आ रही है. जिस पर जमुई एसपी इनामुल हक मेंगनू ने मीटिंग की और एक रणनीति तैयार की, जिससे लूटकांड गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ा जा सके. वहीं, बनी रणनीति के आधार पर गिरोह के 4 अपराधी पकड़े गए हैं.

वहीं, एसपी इनामुल हक मेंगनू ने कहा कि देवघर मार्ग पर पूरे बिहार और दूसरे प्रदेशों के यात्री आते हैं. इस प्रकार की घटनाओं से ना केवल बिहार पुलिस की बदनामी होगी, बल्कि पूरे बिहार राज्य की बदनामी होगी. साथ ही आर्थिक रुप से टूरिज्म पर भी असर पड़ेगा.

jamui
अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार की रणनीति

नक्सलियों के विरुद्ध चल रहा ऑपरेशन
बता दें कि जब से नए एसपी इनामुल हक मेंगनू ने कार्यभार संभाला है, तब से वह हर एक थाना में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि वे केवल पुलिस विभाग का एसपी ही नहीं अपने विभाग का वेल्फेयर ऑफिसर भी हैं. नार्मल लॉ क्राइम, नक्सल पर काम के साथ-साथ वेल्फेयर का भी काम जरूरी है. जब भी मैं किसी जिले में जाता हूं तो मैं थाना का रख रखाव वहां की बुनियादी सुविधा पहले देखता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करूंगा. वहीं, उन्होंने बताया कि नक्सलों के विरुद्ध जिले में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल समस्या कंट्रोल में है और भी एग्रेसिव होने की जरूरत है.

पुलिस ने लूटकांड गिरोह के कई अपराधी गिरफ्तार

पुलिस की निष्क्रियता
2001 से 2013 तक सड़क लूट की घटनाओं के कारण देवघर मार्ग सुर्खियों में रहा है. इस दौरान सड़क लूट की 250 से अधिक घटनाएं सोनों और चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में घटित हुई. 2014 से लेकर 2018 तक केवल 17 घटनाएं ही घटी है. लेकिन एक बार फिर से पुलिस की निष्क्रियता के चलते लगातार घटनाएं हो रही हैं. एनएच 333 की साढ़े तीन किलोमीटर तक की सड़क बटिया के बीहड़ जंगलों से होकर गुजरती है. उतार चढ़ाव और घुमावदार रोड के चलते यह क्षेत्र लुटेरों के लिए सेफ जोन है. वहीं, दो थाना क्षेत्रों के सीमा विवाद ने लुटेरों का हौसला बढ़ाया है.

Intro:जमुई " etv bharat के खबर पर एसपी इनामूलहक मेंगनू ने लिया संज्ञान कहा में आश्वासन दिलाता हूं " अब ये रिपिट नहीं होगा

जमुई देवधर मार्ग पर सोनो और चकाई थानें के बीच वटिया धाटी और जंगल के बीच लगातार सड़क लूट की धटना और ' खबर ' के बाद चकाई थानें में चकाई सोनो और चंद्रमंडी थाना के थानाध्यक्ष , अनुमंड़ल एसडीपीओ , सी आई के साथ जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू ने मीटिंग की और रणनीति बनाते हुए कहा ' प्लान ' तैयार है लूटकांड में शामिल सभी गिरोह और अपराधी पकड़े जाऐंगे चार - पांच लुटेरों को पकड़ा भी गया है ' मैं दुबारा आश्वासन दिलाता हूं अब ये दुबारा रिपीट नहीं होगा

Body:जमुई " etv bharat के खबर पर एसपी इनामूलहक मेंगनू ने लिया संज्ञान कहा में आश्वासन दिलाता हूं " अब ये रिपिट नहीं होगा

जमुई देवधर मार्ग पर सोनो और चकाई थानें के बीच वटिया धाटी और जंगल के बीच लगातार सड़क लूट की धटना और ' खबर ' के बाद चकाई थानें में चकाई सोनो और चंद्रमंडी थाना के थानाध्यक्ष , अनुमंड़ल एसडीपीओ , सी आई के साथ जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू ने मीटिंग की और रणनीति बनाते हुए कहा ' प्लान ' तैयार है लूटकांड में शामिल सभी गिरोह और अपराधी पकड़े जाऐंगे चार - पांच लुटेरों को पकड़ा भी गया है ' मैं दुबारा आश्वासन दिलाता हूं अब ये दुबारा रिपीट नहीं होगा

जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू ने etv bharat से कहा मुझे जानकारी है जमुई देवधर मार्ग पर पूरे बिहार और देश के दुसरे प्रदेशो के भी यात्री सफर करते है ' इस प्रकार की धटना से न केवल बिहार पुलिस की बदनामी होगी पूरे बिहार राज्य की बदनामी होगी ' यहां आने से यात्री , पर्यटक भयभीत होंगे इसलिए अब ऐसा नहीं होगा जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे

जमुई देवधर मार्ग नेशनल हाईवे मार्ग है आगे देवधर और रांची जैसे शहर पड़ते है इस प्रकार की धटनाओं से आर्थिक रूप से भी और टूरिज्म पर भी असर पड़ता है ' हाईवे रोवरी को मैं बहुत बारीकी से देखता हूं हाईवे रोवरी बड़ा संगीन होता है

जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू ने कहा मैं एसपी ही नहीं वेल्फेयर ऑफिसर भी हूं
--------------------------------------------
जमुई जब से नए पुलिस अधीक्षक इनामूलहक मेंगनू ने कार्यभार संभाला है जिले के सभी थाने का एक - एक कर निरीक्षण कर रहे है एसपी ने etv bharat से कहा ' मैं केवल पुलिस विभाग का एसपी ही नहीं अपने विभाग का वेल्फेयर ऑफिसर भी हूं ' नार्मल लॉ क्राइम , नक्सल आदि पर काम के साथ - साथ वेल्फेयर का भी काम जरूरी है ये रोज का काम है मेरा थानें जाना इंस्पेक्टर हो या कॉन्स्टेबल हो एसपी का तभी हक है उनसे काम करवाने का जब उनका बेल्फेयर दे दूं जब भी मैं किसी जिलें में जाता हूं तो मेरा पहले रहता है थाने का रख रखाव वहां की बुनियादी सुविधा आदि देखना इसके बाद ऑफिस का कार्यक्रम ' अभी तक जितनी भी समस्याएं हमने नोट की है मेरा प्रयास रहेगा जितने भी दिन जिले में रहूं ज्यादा से ज्यादा समस्याओं को खत्म कर सकूं '

नक्सल के विरुद्ध जिले में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है नक्सल समस्या कंट्रोल में है और भी एग्रेसिव होने की जरूरत है

जमुई " मिनी चंबल के नाम से प्रख्यात वटिया धाटी और जंगल में लुटेरों के आतंक के कुछ आंकड़े "
--------------------------------------------
2001 से 2013 तक सड़क लूट की धटानाओं के कारण सुर्खियों में रहा इस दौरान सड़क लूट की 250 से अधिक धटनाऐं सोनों और चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में धटित हुई 2014 से लेकर 2018 तक कमा था इन पांच वर्षो में 17 धटनाऐं थानें में आई पुलिस की निष्क्रियता से एक बार फिर धाटी का माहौल डरावना होने लगा है

एन एच 333 की साढ़े तीन किलोमीटर सड़क बटिया के बीहड़ जंगलों से होकर गुजरता है उतार चढ़ाव व धुमावदार पथ के चलते यह क्षेत्र लुटेरों के लिए सेफ जोन रहा है

दो थाना क्षेत्रों के सीमा विवाद ने लुटेरों का हौसला बढ़ाया है

वीडियो में बटिया धाटी और जंगल के बीच ' चिरैन ' पूल इसी इलाके में लूट की धटना को अंजाम देते है लुटेरे

वाइट --- जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू

राजेश जमुईConclusion:जमुई " etv bharat के खबर पर एसपी इनामूलहक मेंगनू ने लिया संज्ञान कहा में आश्वासन दिलाता हूं " अब ये रिपिट नहीं होगा

जमुई देवधर मार्ग पर सोनो और चकाई थानें के बीच वटिया धाटी और जंगल के बीच लगातार सड़क लूट की धटना और ' खबर ' के बाद चकाई थानें में चकाई सोनो और चंद्रमंडी थाना के थानाध्यक्ष , अनुमंड़ल एसडीपीओ , सी आई के साथ जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू ने मीटिंग की और रणनीति बनाते हुए कहा ' प्लान ' तैयार है लूटकांड में शामिल सभी गिरोह और अपराधी पकड़े जाऐंगे चार - पांच लुटेरों को पकड़ा भी गया है ' मैं दुबारा आश्वासन दिलाता हूं अब ये दुबारा रिपीट नहीं होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.