ETV Bharat / state

जमुई में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मारी, PMCH रेफर - खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव

स्थानीय लोगों की मदद से युवको को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, युवक की बिगड़ते हालात को देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

jamui
jamui
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:11 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:42 PM IST

जमुई: लॉक डाउन में पुलिस की बढ़ी सक्रियता के बाद भी अपराधियों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप शुक्रवार देर शाम बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी अवधेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है.

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया. जहां, चिकित्सकों ने युवक की स्थिति बिगड़ते देख जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक देवेन्द्र कुमार ने युवक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक घायल युवक अपने दोस्त के साथ खैरा बाजार से वापस अपने गांव सगदाहा लौट रहा था. इसी दौरान हरदीमोह की तरफ से बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी उसके नजदीक पहुंचे. अपराधियों ने हथियार निकाल कर युवक के कमर में गोली मार मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव और अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है दूसरी तरफ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

jamui
घायल युवक

जमुई: लॉक डाउन में पुलिस की बढ़ी सक्रियता के बाद भी अपराधियों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप शुक्रवार देर शाम बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी अवधेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है.

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया. जहां, चिकित्सकों ने युवक की स्थिति बिगड़ते देख जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक देवेन्द्र कुमार ने युवक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक घायल युवक अपने दोस्त के साथ खैरा बाजार से वापस अपने गांव सगदाहा लौट रहा था. इसी दौरान हरदीमोह की तरफ से बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी उसके नजदीक पहुंचे. अपराधियों ने हथियार निकाल कर युवक के कमर में गोली मार मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव और अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है दूसरी तरफ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

jamui
घायल युवक
Last Updated : May 23, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.