ETV Bharat / state

जमुई: पत्नी और बेटी के सामने एक शख्स की गोली मारकर हत्या - जमुई

काकन गांव में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को दौड़ा- दौड़ा कर गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

जमुई
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 5:22 PM IST

जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नगर थाना इलाके के काकन गांव का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जमुई
जांच में जुटी पुलिस

बताया गया है कि रामचंद्र रजक नाम का किसान अपने खेत में खाना लेकर जा रहा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. सभी अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कपड़े से अपना मुंह बांध रखा था, गोली मार अपराधी वहां से फरार हो गए.

मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी का बयान

'पीछा कर मारी गोली'
मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता खेत में जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हे रुकने के लिए कहा. उनके रुकते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. वो भागने लगे. जिसके बाद अपराधियों ने मृतक का पीछा किया और गोली मार दी.

पुलिस जांज में जुटी
इस मामले में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. परिजनों के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नगर थाना इलाके के काकन गांव का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जमुई
जांच में जुटी पुलिस

बताया गया है कि रामचंद्र रजक नाम का किसान अपने खेत में खाना लेकर जा रहा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी. सभी अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कपड़े से अपना मुंह बांध रखा था, गोली मार अपराधी वहां से फरार हो गए.

मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी का बयान

'पीछा कर मारी गोली'
मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता खेत में जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हे रुकने के लिए कहा. उनके रुकते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. वो भागने लगे. जिसके बाद अपराधियों ने मृतक का पीछा किया और गोली मार दी.

पुलिस जांज में जुटी
इस मामले में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. परिजनों के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

Intro:जमुई " काकन में नहीं रूक रहा हत्याओं का दौर बर्चस्व की लड़ाई में पूर्व में दर्जनों जाने जा चुकी है " आज की धटना में काकन गांव के ही रामचंद्र रजक को अपराधियों ने बेटी के सामने धान के खेत में दिनदहाड़े दौड़ा दौड़ाकर गोलियों से छलनी कर दिया किसान की खेत में ही हो गई मौत "


Body:जमुई " बिहार में अपराधी बेखौफ पुलिस को दे रहे खुली चुनौती बेटी के सामने दिनदहाड़े धान के खेत में किसान को दौड़ा - दौड़ाकर गोलियों से छलनी कर दिया किसान अपराधियों से आरजू मिन्नत करता रहा मुझे मत मारो हमने क्या बिगाड़ा है लेकिन अपराधियों ने एक न सुनी मौत दे दी किसान को "

जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत काकन गांव के बगल में " नेगड़ी बहियार ठीकवा " के पास धान के खेत में किसान रामचंद्र रजक 28 वर्ष को तीन वाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े धान के खेत में दोड़ा - दौड़ाकर गोलियों से छलनी कर दिया किसान की मौके पर मौत हो गई

जानकारी देते हुए मौकाऐ वारदात पर मौजूद मृतक रामचंद्र रजक की बेटी तनुजा कुमारी ( एक्सक्लुसिव ) .........................................................

धटना के मृतक रामचंद्र रजक पापा के साथ धटना के समय मौजूद बेटी तनुजा कुमारी ने बताया हम पापा के साथ खेत में थे तभी अपाची वाइक सवार तीन अपराधी मुंह को ढ़के आया और पापा को रूकने के लिए बोला पापा रूके फिर अपराधियों से कुछ बातचीत हुई फिर एक ने पापा के पैर में गोली मार दी पापा भागने लगे तो फिर पीठ में दो गोली मार दी पापा खेत में गिर पड़े फिर अपराधियों ने दो गोली और मारी और भाग गए

अपराधियों ने आते ही पहले पापा का मोबाइल छीन लिया और बोला आज तुमको मार देंगे पापा गिड़गिड़ाते रहे हम क्या किए हमकों मत मारो मेरा पुलिस में नाम है क्या हमने किसी का मर्डर किया है क्या लेकिन अपराधियों ने एक न सुनी पापा को मौत दे दी

मृतक रामचंद्र रजक के चाचा लक्षमी रजक का बयान .........................................................................
हर काकन में धर पर थे मील चला रहे थे तभी गोलियों की आवाज हुई भाई और भौजाई ( मृतक के मां पापा ) जो धटना के समय खेत पर काम कर रहे थे भौजाई ने फोन किया की अपराधियों ने रामचंद्र को गोली मार दी है लगभग 8 - 9 गोली लगी है हमलोग भागते - भागते खेत पर आए देखा रामचंद्र का शव खेत में पड़ा है मृतक रामचंद्र अपने मां पापा जो खेत में काम कर रहे थे उनको खाना ( कलेवा ) पहुंचाने गया था मृतक शादीशुदा थे चार छोटे - छोटे बच्चे है मृतक खेतीबाड़ी करता था

धटना की जानकारी मिलते ही जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह और एसडीओ लखिन्द्र पासवान पुलिस बल के साथ मौकाऐ बारदात पर पहुंचे धटना की छानबीन में जुटे

एसडीपीओ रामपुकार सिंह का वाइट .........................................................................
धटना की जानकारी मिली हमलोग मौके पर पहुंचे छानबीन कर रहे है अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है भूमि विवाद है या आपसी रंजिश

etv bharat ने पूछा पूर्व में बर्चस्व की लड़ाई में दर्जनों हत्या हुई है काकन और आसपास के इलाकों में आज की हत्या कहीं बदले ..........
एसडीपीओ का कहना है अभी जांच की जा रही है परिवार का बयान बाकी है मामला दर्ज होगा फिर छानबीन के बाद ही पता लग पाएगा की पूर्व की हत्याओं से आज की हत्या के तार जुड़तू है या कुछ और है

मृतक के बेटी के बयान से लगता है गोली मारने के पहले अपराधियों की मृतक रामचंद्र रजक से कुछ देर बातचीत हुई उसके बाद ही अपराधियों ने गोली मारी

पुलिस बारीकी से जांच करे तभी हत्या का खुलासा हो पाएगा

वाइट ------- मृतक की बेटी जो मौकाऐ बारदात पर धटना के समय मौजूद थी

वाइट ---- मृतक का चाचा

वाइट ------- एसडीपीओ रामपुकार सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " काकन में नहीं रूक रहा हत्याओं का दौर बर्चस्व की लड़ाई में पूर्व में दर्जनों जाने जा चुकी है " आज की धटना में काकन गांव के ही रामचंद्र रजक को अपराधियों ने बेटी के सामने धान के खेत में दिनदहाड़े दौड़ा दौड़ाकर गोलियों से छलनी कर दिया किसान की खेत में ही हो गई मौत "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.