जमुई: जिले की चरकापत्थर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र से नक्सल कांड के एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि थाना क्षेत्र के टहकार से कारु यादव को गिरफ्तार किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कारू चरकापत्थर थाना कांड संख्या 172/16 का अप्राथमिक अभियुक्त है. साथ ही अनुसंधान के क्रम में कुछ मामलों में उसका नाम सामने आया था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 के 26 अक्टूबर को तत्कालीन एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सीआरपीएफ 215 बटालियन और एसएसबी चरकापत्थर के सहयोग से नक्सलियों के विरुद्ध जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया था. हालांकि इस दौरान नक्सली जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर कारु यादव भागने में सफल रहा था.
गुप्त सूचना पर नक्सली की हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के एक गुप्त ठिकाने का पता चला था. जहां से नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा कर रखा गया भारी मात्रा में बारूद को पुलिस ने जब्त किया था. इसमें अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.