जमुईः बिहार के जमुई में आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार मोहल्ले की बतायी जा रही है. बुधवार की सुबह एक युवक ने घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली. जिससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया.
मोबाइल दुकान चलाता था युवकः मृतक की पहचान सिकंदरा टेढ़ी बाजार निवासी राजकुमार साव का पुत्र सुनील साव (25) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक युवक सिकंदरा बाजार में मोबाइल का दुकान चलाता था. उसकी पत्नी 3 साल पहले ही शिक्षिका बनी थी. जिसकी ड्यूटी पूर्णिया जिले में लगी है. पत्नी पूर्णिया में ही रहकर स्कूल में ड्यूटी करती है.
पत्नी से विवाद में आत्महत्याः मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री भी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार की सुबह युवक का मोबाइल पर उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद नाराज युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग व परिजन पहुंचे. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
"सिकंदरा टेढ़ी बाजार में एक युवक के द्वारा अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सूचना मिली है. शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है." - विजय कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः
Same Sex Marriage in Bihar: 'अलग किया तो जान दे देंगे'.. बिहार में दो लड़कियों ने की शादी
बिहार के जमुई दुर्गा पूजा मेले में हादसा, झूले से गिरकर युवक की मौत, लोहे से टकराया था सिर