जमुई: बिहार के जमुई में महिला ने सुसाइड की है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कमरे से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या और आत्महत्या मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं घटना के बाद से परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हैं.
ये भी पढ़ें: Jamui Crime : जमुई में ससुराल से महिला का शव बरामद, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
जमुई में महिला ने की सुसाइड: मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के ढोंढरी गांव निवासी कादिर मियां की बहू व अख्तर अंसारी की 18 वर्षीय पत्नी सहारा बानो के रूप में हुई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी सोनो थाने की पुलिस को दी गई है. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और कमरे से विवाहिता का शव बरामद किया.
ससुराल वाले घर छोड़कर फरार: बताया जाता है विवाहिता का पति रोजगार के सिलसिले में ढोंढरी से बाहर रहता है. वहीं घटना के बाद से परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हैं. विवाहिता की हत्या की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार होने के बाद तरह-तरह की चर्चा होने लगी. बहरहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है. विहाहिता के परिजनों का जानकारी दे दी गई है.
"विवाहिता की आत्महत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है." -चितरंजन कुमार, सोनो थानाध्यक्ष