जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानपुर गांव में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद में चाचा ने अपने भाई और भतीजे सहित पांच लोगों पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें- जमुई: बालू उठाव को लेकर दबंग चाचा ने भतीजे पर किया टांगी से हमला
चाचा ने भाई और भतीजे पर किया तलवार से वार: घायलों में बानपुर गांव निवासी मो. मेराज खान, राजा खान, जमशेद खान, शाहजहां खातून और सुलेमान खान का नाम शामिल है. बताया जाता है कि सुलेमान खान और उसके भाई मो. हाशिम खान के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर गुरुवार की सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पंचायत की गई थी.
पांच घायल अस्तपाल में भर्ती: दोनों के बीच सुलह कराने के लिए पंचायत किया गया, लेकिन देर रात घर के पास रखे ईंट हटाने पर दोनों पक्ष में एक बार फिर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में बदल गया. दोनों और से जमकर लाठी और तलवार चले. घटना को लेकर घायल मेराज खान ने बताया कि उसके चाचा हासिम खान, विरासत खान, पुत्र टिंकू खान, आर्यन सहित दर्जनों लोगों ने तलवार और लाठी डंडे से हमला किया था.
"बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पिता, मां और पुत्र पर तलवार से हमला कर दिया. हम दो भाई घायल हैं. मां-बाप को भी बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया गया है."- घायल
पुलिस को आवेदन का इंतजार: इधर घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पूछे जाने पर खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है, लेकिन पीड़ित द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
"घटना की जानकारी मिली है, आवेदन का इंतजार किया दा रहा है. आवेदन दिया जाएगा तो उसके आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- सिद्धेश्वर पासवान,खैरा थानाध्यक्ष