जमुई: बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार जिले के लखीसराय मार्ग पर मंझवे के पास एक लग्जरी कार से विदेशी शराब बरामद की गयी. एक अन्य कार्रवाई में इसी मार्ग पर अंबा गांव से पुलिस ने देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ेंः Liquor Seized In Jamui: थार से हो रहा था शराब का कारोबार, महिला के साथ आईटीबीपी जवान गिरफ्तार
"जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एक पुलिस टीम का गठन कर विभिन्न चौक चौराहे और गांवो में भी छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में मंझवे और अंबा गांव के पास से दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया."- राजीव कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, जमुई टाउन
पुलिस को देखते ही भागने लगा थाः पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी क्रम में जमुई की ओर से एक कार आती दिखी. पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा. कार चालक वाहन को लखीसराय मार्ग पर भगा ले जाने का प्रयास किया. पुलिस ने कार का पीछा किया. मंझवे के पास कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जांच करने पर कार से विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कार को जब्त कर ली गयी.
अंबा गांव में पुलिस ने छापेमारी कीः एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने अंबा गांव से 60 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी थी. पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही थी कि शराब कहां बनायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी ने पुलिस को कुछ अहम जानकारी दी है. उसके बयानों की जांच की जा रही है.