जमुई: बिहार के जमुई में पेड़ा चोरी (Peda chori in Jamui) का मामला सामने आया है. जिले के विभिन्न दुकानों से करीब 2 क्विंटल पेड़ा और लाखों रुपए की चोरी की गई है. घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धनवेरिया चौक की बताई जा रही है. दुकानदारों ने इसकी जानकारी खैरा थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime : बिहटा के गांव में स्थापित महादेव का प्राचीन शिवलिंग चोरी, तालाश में जुटी पुलिस
5 दुकानों में चोरीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 5 दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सिंटू सिंह पेड़ा दुकान से 50 किलो पेड़ा, खोवा और 10,000 नकद की चोरी हुई है. भीम सिंह पेड़ा दुकान से 40 किलो पेड़ा, खोवा और 25, 000 नकद, राणा सिंह किराना दुकान से 5000 नकद व 50 हजार रुपए का सामान, वासदेव सिंह, सन्नी पेड़ा दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों में चोरों की गई है.
पुलिस को दी सूचनाः दुकानदार के अनुसार सभी लोग मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे. इसी दौरान रात में चोरों ने चोरी कर ली. सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए तो ताला टूटा हुआ देखे. साथ ही सामान इधर-ऊधर फेंका हुआ था. इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है.
"हमलोग दुकान बंद कर चले गए थे. सुबह आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. सभी दुकान से करीब दो क्विंटल पेड़ा और लाखों रुपए की चोरी की गई है. पुलिस को सूचना दी गई है." -पेड़ा दुकानदार
धनवेरिया का पेड़ा फेमसः बता दें कि जिले में धनवेरिया का पेड़ा काफी फेमस है. बिहार के अलावा अन्य राज्य के लोग भी यहां पेड़ा खरीदने के लिए पहुंचते हैं. खैरा-गिद्धेश्वर मार्ग पर स्थित धनवेरिया चौक पर पेड़ा की दुकानें है, जहां से रोज क्विंटल के हिसाब से पेड़ा की बिक्री होती है.