ETV Bharat / state

Jamui News: आदिवासी महिलाओं ने थाना घेरा, छापेमारी करने गई पुलिस पर गर्भवती से मारपीट का आरोप - Etv Bharat Bihar

बिहार के जमुई में गर्भवती महिला से मारपीट का पुलिस पर आरोप लगाया गया है. पुलिस शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. आक्रोशित महिलाओं ने बरहट थाने का घेराव कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:02 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में शराब के खिलाफ छापेमारी में गर्भवती महिला से मारपीट (pregnant woman beaten in jamui) का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर आदिवासी महिलाओं बुधवार को बरहट थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिला ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं होगी, हमलोग शांत नहीं बैठने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Jawan Thrashed By Raxaul Police: सेना के जवान की बीच सड़क पुलिस ने क्यों की पिटायी, जानें पूरा मामला

महिला पुलिसकर्मी नहीं थीः महिलाओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, आदिवासी के साथ जुल्म बंद करो, बरहट थानाध्यक्ष हाय हाय, बरहट थाना मुर्दाबाद जैसे नारेबाजी कर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब के खिलाफ छापेमारी के बहाने पुलिस गर्भवती महिला फूलमनी देवी और विनता देवी के साथ मारपीट की है. महिला ने कहा कि छापेमारी दल में एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी.

बरहट के धोबनी गांव का मामलाः मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र के धोबनी गांव का बताया जा रहा है. शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जबतक वरीय अधिकारी हमारी बातों को सुनकर हमलोगों को न्याय नहीं दिलाते हैं तबतक हमलोग थाने के गेट के सामने से नहीं हटेंगे.

बाहरी टीम ने की छापेमारीः मामले को लेकर बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि बाहरी टीम के द्वारा धोबनी गांव में छापेमारी की गई है. जबकि ग्रामीण अभी तक थाना के गेट के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर बरहट एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने पहुंचर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

"महिलाओं के द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. सभी लोग थाने पहुंचक प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है. मामले की जांच की जाएगी. जो भी पुलिस कर्मी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." -डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, बरहट

जमुईः बिहार के जमुई में शराब के खिलाफ छापेमारी में गर्भवती महिला से मारपीट (pregnant woman beaten in jamui) का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर आदिवासी महिलाओं बुधवार को बरहट थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिला ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं होगी, हमलोग शांत नहीं बैठने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Jawan Thrashed By Raxaul Police: सेना के जवान की बीच सड़क पुलिस ने क्यों की पिटायी, जानें पूरा मामला

महिला पुलिसकर्मी नहीं थीः महिलाओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, आदिवासी के साथ जुल्म बंद करो, बरहट थानाध्यक्ष हाय हाय, बरहट थाना मुर्दाबाद जैसे नारेबाजी कर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब के खिलाफ छापेमारी के बहाने पुलिस गर्भवती महिला फूलमनी देवी और विनता देवी के साथ मारपीट की है. महिला ने कहा कि छापेमारी दल में एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी.

बरहट के धोबनी गांव का मामलाः मामला जिले के बरहट थाना क्षेत्र के धोबनी गांव का बताया जा रहा है. शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जबतक वरीय अधिकारी हमारी बातों को सुनकर हमलोगों को न्याय नहीं दिलाते हैं तबतक हमलोग थाने के गेट के सामने से नहीं हटेंगे.

बाहरी टीम ने की छापेमारीः मामले को लेकर बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि बाहरी टीम के द्वारा धोबनी गांव में छापेमारी की गई है. जबकि ग्रामीण अभी तक थाना के गेट के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर बरहट एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने पहुंचर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

"महिलाओं के द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. सभी लोग थाने पहुंचक प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है. मामले की जांच की जाएगी. जो भी पुलिस कर्मी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." -डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, बरहट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.