जमुई: ट्रेन में छिनतई का विरोध करने पर लुटेरों ने बिहार के जमुई के रहनेवाले एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. ट्रेन से गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार युवक खतरे से बाहर है. घायल युवक ने बताया कि बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और पैसे छीन लिये. इसके बाद धक्का देकर फरार हो गया. उसके परिवार वालों को घटना की सूचना दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: पत्नी को बचाने के चक्कर में रेलवे कर्मचारी की मौत, करंट लगने से गई जान
क्या है मामलाः घटना जसीडीह रेलखंड की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झाझा-सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन में सफर कर रहे जमुई के एक युवक से कुछ बदमाशों ने छीनतई का प्रयास किया. लुटेरे उसका मोबाइल फोन और पैसा छीन रहे थे. इस दौरान युवक इसका विरोध करने लगा. दो से तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और पैसा छीन लिया फिर ट्रेन से धक्का देकर फरार हो गया.
पुलिस कर रही है जांचः ट्रेन से नीचे गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. युवक को राहगीर और पुलिस के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए ऑटो से झाझा रेफरल अस्पताल भेजा गया. ट्रैक के किनारे घायल युवक के मिलने की सूचना राहगीरों ने सिमुलतला पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गयी है. घायल युवक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम संजू मुर्मू है. उसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बतायी जा रही है. ग्राम बरदौन, थाना खैरा, जिला जमुई का रहने वाला है.