लखीसरीय: बिहार में शराबबंदी और हथियारों की तस्करी बस एक मजाक बनकर रह गई है. आए जिन पुलिस छापेमारी में शराब और हथियार के तस्कर गिरफ्तार होते रहते है. ताजा मामला लखीसरीय जिले से सामने आ रहा. जहां बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.
इसे भी पढ़े- Sipahi Bharti Paper Leak मामले में लखीसराय पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद
विदेशी शराब बरामद : मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बड़हिया स्टेशन पर छापेमारी कर 22 बोतल विदेशी शराब, 6 केन वीयर, एक पिस्टल, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के वार्ड 5 रामचरण टोला निवासी संजय सिंह का पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है.
पकड़ा गया आरोपी : अजीत कई दिनों से शराब की डिलेवरी करता था. लंफगों से टकराव नहीं हो इसलिए वह अपने पास हथियार भी रखता था. इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो उन्होंने छापेमारी कर दबोचने का प्लान बनाया. इसी क्रम में उसे स्टेशन से पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्ति के साथ अन्य भी लोग इस शराब कारोबार में संग्लिप्त है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
लोडेड पिस्टल भी बरामद : इस संबध में बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बड़हिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गा पूजा में शराब की खेप को खपाने के लिए पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन से लाया जा रहा था. शराब को पटना से लाया जा रहा था. इसी सूचना पर पुलिस ने बड़हिया स्टेशन पर से धंधेबाज को गिरफ्तार की. तलाशी के क्रम में धंधेबाज अजीत कुमार के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ कर जब्त मोबाइल से अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है.