ETV Bharat / state

जमुई में पति-पत्नी ने SP से लगाई रक्षा की गुहार, बोले- अपराधी मर्डर केस वापस लेने का बना रहे दबाव

Jamui Crime News: जमुई में एक पति पत्नी ने महिला पुलिस अधीक्षक से अपने पूरे परिवार की रक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का कहना है कि एक महीने पहले देवर की हत्या कर दी गई थी. मामला कोर्ट में है और केस वापस लेने के लिए अपराधी दबाव बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में पति-पत्नी ने SP से लगाई रक्षा की गुहार
जमुई में पति-पत्नी ने SP से लगाई रक्षा की गुहार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 7:48 PM IST

जमुई: एक माह पूर्व देवर की अपराधियों ने हत्या कर दी और अब केस उठाने बोल रहा है. धमकी दे रहा है कि अबकी मुझे और मेरे पति और बेटों को मार देगा." अपने परिवार की रक्षा के लिए नीलम देवी ने महिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए ये बातें कहीं.

जमुई एसपी से गुहार: मामला जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर गांव का है. पुलिस अधीक्षक और थाने में दिये आवेदन में नीलम देवी ने कहा है कि मेरे देवर मुरारी साव उर्फ टुनटुन साव की कपड़े की दुकान है. गांव में बीते 5 नवंबर की रात्रि में गांव के ही बजरंगी साव उर्फ साका उर्फ अनिल साव , बुधन साव , संजय साव और मनोज साव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे देवर की हत्या कर दी थी.

केस वापस लेने के लिए धमकी: नीलम देवी ने बताया कि इसको लेकर मेरे पति मृतक के भाई त्रिपुरारी साव के द्वारा बजरंगी साव और अन्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी किया गया है. उक्त अभियुक्तों के खिलाफ 302 और 120( B ) का मुकदमा चल रहा है. अपर सत्र न्यायाधीश पंचम जमुई के न्यायालय में उक्त मुकदमे में मेरे पति और देवरानी ( मृतक की पत्नी ) का अगली तारीख 6/01/2024 को गवाही है. हत्याकांड के आरोपी 3/01/2024 के रात्रि में ही घर के दरवाजे पर पहुंच गए और धमकी देने लगे की मुकदमा उठा लो , वर्ना देवर की तरह ही तुम्हारे दोनों बेटे की भी हत्या करवा दूंगा. वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

"मैंने पुलिस अधीक्षक और पुलिस थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है कि मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा पुलिस अपने हाथों में ले. परिवार काफी डरा हुआ, भयभीत है. कभी भी हमारी हत्या हो सकती है."- नीलम देवी, पीड़ित

पढ़ें: गोपालगंज में जमीन विवाद में पोते ने चढ़ाई दादा पर स्कॉर्पियो, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

जमुई: एक माह पूर्व देवर की अपराधियों ने हत्या कर दी और अब केस उठाने बोल रहा है. धमकी दे रहा है कि अबकी मुझे और मेरे पति और बेटों को मार देगा." अपने परिवार की रक्षा के लिए नीलम देवी ने महिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए ये बातें कहीं.

जमुई एसपी से गुहार: मामला जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर गांव का है. पुलिस अधीक्षक और थाने में दिये आवेदन में नीलम देवी ने कहा है कि मेरे देवर मुरारी साव उर्फ टुनटुन साव की कपड़े की दुकान है. गांव में बीते 5 नवंबर की रात्रि में गांव के ही बजरंगी साव उर्फ साका उर्फ अनिल साव , बुधन साव , संजय साव और मनोज साव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे देवर की हत्या कर दी थी.

केस वापस लेने के लिए धमकी: नीलम देवी ने बताया कि इसको लेकर मेरे पति मृतक के भाई त्रिपुरारी साव के द्वारा बजरंगी साव और अन्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी किया गया है. उक्त अभियुक्तों के खिलाफ 302 और 120( B ) का मुकदमा चल रहा है. अपर सत्र न्यायाधीश पंचम जमुई के न्यायालय में उक्त मुकदमे में मेरे पति और देवरानी ( मृतक की पत्नी ) का अगली तारीख 6/01/2024 को गवाही है. हत्याकांड के आरोपी 3/01/2024 के रात्रि में ही घर के दरवाजे पर पहुंच गए और धमकी देने लगे की मुकदमा उठा लो , वर्ना देवर की तरह ही तुम्हारे दोनों बेटे की भी हत्या करवा दूंगा. वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

"मैंने पुलिस अधीक्षक और पुलिस थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है कि मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा पुलिस अपने हाथों में ले. परिवार काफी डरा हुआ, भयभीत है. कभी भी हमारी हत्या हो सकती है."- नीलम देवी, पीड़ित

पढ़ें: गोपालगंज में जमीन विवाद में पोते ने चढ़ाई दादा पर स्कॉर्पियो, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.