जमुई: बिहार के जमुई-लखीसराय सीमा के चानन थाना अंतर्गत जंगली इलाके से हार्डकोर नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया है. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा वालों ने लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत जंगली इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया. बता दें कि नक्सलियों के खातमें के लिए लगातार सुरक्षा बलों द्वारा अभियान चला जा रहा है. यही कारण है कि अब जिले में नक्सली अपने अंतिम दिन गिनने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली दंपति गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली की पहचान जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत कुमरतरी गांव निवासी जानकी कोड़ा का 30 वर्षीय पुत्र सिंटू कोड़ा और उसकी पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सिंटू और सरिता काफी लंबे समय से हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा के साथ मिलकर नक्सली संगठन में कम कर रहा था. जिसके द्वारा जमुई, लखीसराय सहित कई इलाके में बड़े नक्सली घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
पुलिस कर रही थी तालाश: बताया जाता है कि इसके खिलाफ जमुई जिले के बरहट थाने में दो तथा चरका पत्थर थाने में दो कुल चार नक्सली घटनाओं में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पुलिस को चकमा देकर यह फरार चल रहा था. वहीं शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जमुई-लखीसराय सीमा के चानन थाना अंतर्गत जंगली इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस को इसकी वर्षों से तलाश थी.
"सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा वालों ने लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत जंगली इलाके से हार्डकोर नक्सली सिंटू कोड़ा और उसकी पत्नी सरिता देवी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके द्वारा जमुई जिले में चार नामजद प्राथमिक दर्ज था. इसकी वर्षों से तलाश थी." -ओंकार नाथ सिंह, एएसपी अभियान