जमुई: बिहार के जमुई में हार्डकोर नक्सली कमांडर रविंद्र हांसदा उर्फ नोखा हांसदा को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार-झारखंड सीमा के गरही थाना अंतर्गत दीपाकरहर गांव से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली बीते 17 सालों से सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार चल रहा था. वह शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश उर्फ अनुज सोरेन का करीबी था.
ये भी पढ़ें: डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली चंदन पंडित गिरफ्तार
जमुई में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार: बताया जाता है कि 16वीं वाहिनी एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली अपने घर आया हुआ है. सूचना के बाद स्थानीय थाने व 16वीं एसएसबी बटालियन के जवानों के द्वारा उक्त इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें रविंद्र हांसदा उर्फ नोखा हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सुरक्षा बल उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश उर्फ अनुज सोरेन का करीबी था: गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गरही थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया जाता है कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली कमांडर शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश उर्फ अनुज सोरेन जैसे कुख्यात नक्सलियों के साथ काम कर चुका है. बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ जमुई के विभिन्न थाने में केस दर्ज है. सुरक्षा बलों ने हार्डकोर नक्सली को कई बार दबोचने के लिए रणनीति बनाकर गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.
"17 सालों से फरार चल रहे एक हार्डकोर नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं" - अमरेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गरही
ये भी पढ़ें: jamui news: कुख्यात नक्सली किशोर सोरेन गिरफ्तार, 13 वर्ष से पुलिस को दे रहा था चकमा
ये भी पढ़ें: Jamui News: हार्डकोर नक्सली श्रवण मंडल गिरफ्तार, खैरा प्रखंड कार्यालय को डायनामाइट से उड़ाने का आरोप