जमुईः बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र स्थित पतुवा गांव में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें जिसमें एक पक्ष से 7 और दूसरे पक्ष से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 7 लोगों की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प के बाद तलवार से हमला, तीन लोग घायल
"जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है.अभी तक दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."- अखिलेश प्रसाद, थानाध्यक्ष
क्या है मामलाः बताया जाता है कि पतुवा गांव निवासी शमशेर अंसारी व जमशेद अंसारी के बीच पांच एकड़ 75 डिसमिल जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा था. उसी जमीन पर सोमवार की सुबह कुर्बान अंसारी, जमशेद अंसारी, खुर्शीद मियां सहित अन्य लोग खेत की जुताई करने के लिए पहुंचे थे. तभी शमशेर अंसारी खेत जुताई करने से रोकने करने लगा.
ये हुए घायलः उसी दौरान कुर्बान अंसारी, जमशेद अंसारी, खुर्शीद मियां सहित अन्य लोग ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से शमशेर अंसारी पर हमला कर दिया. जिसे बचाने पहुंचे उद्दीन मियां, ताहिर अंसारी, मुस्तफा अंसारी, मुनिया बीबी सहित 7 लोगों को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष से भी अमीना बीबी, जमशेद अंसारी, हलीम अंसारी घायल हो गये. सभी घायल को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां शमशेर, उद्दीन मियां, जुम्मन मियां, ताहिर मियां, मुस्तफा और मुनिया की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.